Categories: Bihar

शाहपुर/भोजपुर| भोजपुरिया जन मोर्चा, दलित प्रकोष्ठ की ओर से 08,09,2024 को शाहपुर पोखरा के पास सेमिनार का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सकील अहमद व संचालन प्रदेश अध्यक्ष दलित प्रकोष्ठ ललन प्रसाद नट द्वारा किया गया| मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत सिंह सहयोगी व धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय प्रवक्ता गोरखनाथ अकेला ने किया|

सेमिनार को सम्बोधित करते हुवे प्रवक्ता गोरखनाथ अकेला ने कहा आजादी के 78 वा वर्षगाठ पूरा देश मना चूका है इतने लम्बे समय के बाद आज करोड़ो गरीब दलित पीछड़े ऐसे है जिनको रहने के लिए जमीन नहीं है जिस जमीन पर सैकड़ो वर्ष से मकान है उस जमीन को भी सरकार मालिकाना हक नहीं दे रही है यह बिलकुल ना इनसफी है, सरकार को उस जमीन का मालिकाना हक जल्द देना चाहिए, व जितने गरीब भूमिहीन रोड के किनारे बसे लोग भूमिहिन् है उसको सरकार के घोसणानुसार तीन डिसमिल जमीन जल्द दिया जाय, दीपक गोयल कमिटी के रिपोर्ट के आधर पर देश के सभी वोटरों को 10000 दस हजार रुपया हर माह दिया जाय, साथ ही 24,12,2024 को पटना गाँधी मैदान मे वोटर अधिकार रैली मे सामिल होने का आह्वान किया गया|

राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत सिंह सहयोगी ने कहा बिना बैकल्पिक बेवस्था किये किसी गरीब का मकान न तोड़ी जाय, साथ ही कहा कि बिहार मे अपराध अपहरण बलात्कार बढ़ती जा रही है इस पर सख्ती से रोक लगाई जय,आगे बताया कि 24,दिसंबर 2024 को पटना गाँधी मैदान मे वोटर अधिकार रैली होंगी,
प्रदेश अध्यक्ष ललन प्रसाद नट ने कहा कि = दलितों पर अत्याचार मे बृद्धि हो रही है दबँग लोग कमजोर गरीब एवं खास कर नट समुदाय के लोगो को सताया जा रहा है कही से मार कर भगाया जा रहा है हत्याये हो रही है इस पर रोक लगाई जाय, एवं स्थाई निवास हेतु जमीन जल्द दिया जाय, जिला अध्यक्ष दलित विस्वामित्र ने कहा कि = भोजपुरी भाषा को संबिधान के आठवीं अनुसूची मे सामिल किया जाय, जिससे उक्त भाषा को सम्मान मिल सके,
साथ ही सेमिनार मे 11सदस्यों का एक कमिटी बनाई गई, जिसमे मुनि देवी, पनपतिया देवी, सुनील कुमार साह, शम्भु राम, रामनाथ भगत, अशोक कुमार, हसीना खातून, धना कुँअर, चानमुनी देवी, मुनि खातून, को सामिल किया गया, जिसमे मुनि देवी को अध्यक्ष एवं छठ्ठू नट को उपजिलाध्यक्ष बनाया गया, सम्बोधित करने वालों मे कन्हैया प्रसाद, सहित कई अन्य लोग सामिल रहे|

Recent Posts

विश्व ध्यान दिवस पर विहंगम योग का अद्भुत सत्संग समागम आयोजित

आरा में विहंगम योग के माध्यम से आत्मा के ज्ञान और ध्यान साधना पर जोर | Read More

11 hours ago

आरा में भोजपुर व्यवसायी संघ का धरना, नगर निगम ने किराया वृद्धि वापस लिया

धरना व्यवसायियों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों की आवाज बुलंद करने की दिशा में एक अहम कदम साबित… Read More

11 hours ago

सहारा निवेशकों की आवाज बुलंद करने सड़क पर उतरे आंदोलनकारी

सहारा भुगतान सम्मेलन की तैयारी में जुटे नेता, पटना में 5 जनवरी को होगा बड़ा आयोजन Read More

11 hours ago

25 करोड़ लोग बोलते हैं भोजपुरी: सांसद सुदामा प्रसाद

भोजपुरी को राजभाषा दर्जा देने की अपील Read More

3 days ago

डीएपी और खाद की कमी पर किसान महासभा का आक्रोश, सिंचाई समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलन की घोषणा

17 जनवरी को जिला मुख्यालयों पर धरना, 15 मार्च से राज्यव्यापी सदस्यता अभियान शुरू होगा Read More

3 days ago