DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

शाहपुर/भोजपुर| भोजपुरिया जन मोर्चा, दलित प्रकोष्ठ की ओर से 08,09,2024 को शाहपुर पोखरा के पास सेमिनार का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सकील अहमद व संचालन प्रदेश अध्यक्ष दलित प्रकोष्ठ ललन प्रसाद नट द्वारा किया गया| मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत सिंह सहयोगी व धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय प्रवक्ता गोरखनाथ अकेला ने किया|

सेमिनार को सम्बोधित करते हुवे प्रवक्ता गोरखनाथ अकेला ने कहा आजादी के 78 वा वर्षगाठ पूरा देश मना चूका है इतने लम्बे समय के बाद आज करोड़ो गरीब दलित पीछड़े ऐसे है जिनको रहने के लिए जमीन नहीं है जिस जमीन पर सैकड़ो वर्ष से मकान है उस जमीन को भी सरकार मालिकाना हक नहीं दे रही है यह बिलकुल ना इनसफी है, सरकार को उस जमीन का मालिकाना हक जल्द देना चाहिए, व जितने गरीब भूमिहीन रोड के किनारे बसे लोग भूमिहिन् है उसको सरकार के घोसणानुसार तीन डिसमिल जमीन जल्द दिया जाय, दीपक गोयल कमिटी के रिपोर्ट के आधर पर देश के सभी वोटरों को 10000 दस हजार रुपया हर माह दिया जाय, साथ ही 24,12,2024 को पटना गाँधी मैदान मे वोटर अधिकार रैली मे सामिल होने का आह्वान किया गया|

राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत सिंह सहयोगी ने कहा बिना बैकल्पिक बेवस्था किये किसी गरीब का मकान न तोड़ी जाय, साथ ही कहा कि बिहार मे अपराध अपहरण बलात्कार बढ़ती जा रही है इस पर सख्ती से रोक लगाई जय,आगे बताया कि 24,दिसंबर 2024 को पटना गाँधी मैदान मे वोटर अधिकार रैली होंगी,
प्रदेश अध्यक्ष ललन प्रसाद नट ने कहा कि = दलितों पर अत्याचार मे बृद्धि हो रही है दबँग लोग कमजोर गरीब एवं खास कर नट समुदाय के लोगो को सताया जा रहा है कही से मार कर भगाया जा रहा है हत्याये हो रही है इस पर रोक लगाई जाय, एवं स्थाई निवास हेतु जमीन जल्द दिया जाय, जिला अध्यक्ष दलित विस्वामित्र ने कहा कि = भोजपुरी भाषा को संबिधान के आठवीं अनुसूची मे सामिल किया जाय, जिससे उक्त भाषा को सम्मान मिल सके,
साथ ही सेमिनार मे 11सदस्यों का एक कमिटी बनाई गई, जिसमे मुनि देवी, पनपतिया देवी, सुनील कुमार साह, शम्भु राम, रामनाथ भगत, अशोक कुमार, हसीना खातून, धना कुँअर, चानमुनी देवी, मुनि खातून, को सामिल किया गया, जिसमे मुनि देवी को अध्यक्ष एवं छठ्ठू नट को उपजिलाध्यक्ष बनाया गया, सम्बोधित करने वालों मे कन्हैया प्रसाद, सहित कई अन्य लोग सामिल रहे|