भोजपुर/बिहार। बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के कोल्हरामपुर में बड़हरा विधानसभा प्रत्याशी रघुपति यादव के समर्थन में चुनावी सभा करने पहुंचे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि बिहार की जनता त्रस्त है, शिक्षा और स्वास्थ्य मे कुव्यवस्था के कारण लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। आप सभी ने 30 साल अन्य नेताओं को जात पात के नाम पर वोट दिया है हमें 3 साल दीजिए, बिहार की तकदीर और तस्वीर बदल दूंगा,ऐसा बिहार बनाऊंगा पूरी दुनिया बिहार को देखने आएगी।
कोई भी टेंडर जो छात्र इंटर पास कर चुके हैं करैक्टर सर्टिफिकेट के साथ 40 लाख तक का टेंडर ले सकते हैं।
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि हर गरीबों के घर महीना के पहला दिन राशन पहुंच जाएगा।
अगर सरकार में आए तो 72 घंटे के अंदर माफिया राज खत्म कर दूंगा।
आगे पप्पू यादव ने बोला कि आप सब बड़हरा से हमारे प्रत्याशी रघुपति यादव को जीता कर भेजिये,बड़हरा बाढ़ मुक्त होगा, यह हमें विश्वास दिलाता हूं।रघुपति यादव आप सभी का बेटा है। और आपके बीच रहकर निश्चित तौर पर आपके हर समस्याओं को गंभीरता से उठाने का काम करेगा।
मंच पर उपस्थित वरिष्ठ नेताओं में तेज नारायण सिंह, धनंजय मिश्रा, अविनाश कुमार लड्डू यादव,मनोज सिंह, रितेश कुमार, सुजीत कुशवाहा,नंद लाल राय,गायक हरिओम,हरेकृष्णा सिंह,छोटे लाल राय,er पुष्कर आनंद,आसमानों देवी संतोष कुमार,गिरिजा गोप,सहित दर्जनों नेता उपस्थित थे।