आरा/भोजपुर। आज सी एस आर के तहत पंजाब नेशनल बैंक,मंडल कार्यालय द्वारा ग्राम चौराई,भेलाई पंचायत एकौना के सामुदायिक भवन पर गांव के अत्यंत गरीब व बृद्ध महिलाओं, पुरूषों के बीच 250 कम्बल, मौके पर मौजूद बच्चों को 200 केक,बिस्कुट डी डी सी भोजपुर आंसुल अग्रवाल, पंजाब नैशनल बैंक ,मंडल प्रमुख दीपक शर्मा द्वारा वितरण किया गया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य ज़िला प्रबंधक, भोजपुर जे.के.वर्मा, प्रबंधक पंजाब नैशनल बैंक ,मंडल कार्यालय आरा, विजय कुमार, मुख्य प्रबंधक,निदेशक पी.एन. बी आरसेटी, भोजपुर, संजीव कुमार ,वरिष्ठ प्रबंधक ,पी. एन. बी, शाखा-अनाइठ, अभिराम कुमार व जनप्रतिनिधि के रूप में गांव के मुखिया गुडु, पंचायत सचिव सहित
अन्य ग्रामवासी मौजूद थे।