आरा/भोजपुर। आज जन एकता सम्मेलन में CAA, NRC, NPR के खिलाफ शाहीनबाग जैसा आन्दोलन आरा में खडा करने का निर्णय लिया गया।
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ संघर्ष में शहीद आमिर हंजला सहित सभी मृतक के प्रति यह सम्मलेन गहरी सवेदना प्रकट करता है | व उनके परिवार के सदस्यों के दुःख में उनके दर्द को अपना दर्द मानते हुए 25 जनवरी को लगने वाले मानव जंजीर में सामिल होने का आह्वान किया गया|
सम्मेलन की मुख्य वक्ता, अध्यक्षता व संचालन इंसाफ मंच के राज्य सचिव क्यामुद्दीन अंसारी, कामरेड राष्ट्रीय संयोजक व भाकपा माले केन्द्रीय कमेटी सदस्य सलीम सहित
प्रमुख लोगो मे
मौलाना बहाउद्दीन साहब, मौलाना शम्शुल हक, एम बुखारी, मौलाना इमरान साहब, मौलाना मुस्तफिजुर साहब, मो.फैज उर्फ राजन, राजु यादव, अजीत कुशवाहा, शहाबुद्दीन कुरैशी, शोभा मंडल, खुशबु जहां, सलमा बेगम, माबिया अख्तर, जोया अख्तर, सुधा देवी, सत्यदेव कुमार, अजय राम, गांधी, दिलराज प्रीतम, ऐनामुल हक, शबीर कुमार, रंजन कुमार, राजनाथ राम, राजेंद्र यादव, अमित कुमार बंटी, जाकिर हुसैन, मो.मजहर साहब, सम्मू व कई अन्य शामिल थे|