DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

23 मार्च 2021 को विधानसभा घेराव में घायल चल्लू यादव से कुशलक्षेम जानने युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष जनाब कारी शोएब साहब आरा असनी गांव पहुंचे।

आरा/भोजपुर। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देशानुसार  23 मार्च 2021 को महंगाई भ्रष्टाचार बिहार में हो रहे प्रतिदिन हत्या लूटपाट युवाओं को 19 लाख रोजगार के मांग को लेकर युवा राजद के नेताओं के द्वारा राजभवन घेराव करने जा रहे कार्यकर्ताओं को जेपी गोलंबर के पास पटना प्रशासन द्वारा लाधिचार्ज किया गया था।
  लाठीचार्ज में कई कार्यकर्ताओं की घायल होने की बात कही गई।
 जिसमें भोजपुर जिले के असनी गांव निवासी छोटे भाई चल्लू यादव भी घायल हो गए थे। आज इसी क्रम में उनका कुशलक्षेम जानने युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष जनाब कारी शोएब साहब आरा के असनी गांव पहुंचे बाद में आरा के होटल रीगल में पत्रकारों से प्रेस वार्ता कर पुनः पटना के लिए रवाना हो गए।
ईशान राज
जिला सचिव 
राष्ट्रीय जनता दल 
भोजपुर बिहार