बेहतर शिक्षा के लिए अतिपिछड़ा, पिछड़ा वर्ग के छात्रों को कक्षा 01 से 12 तक छात्रवृति दिया जा रहा है। अनीता देवी
पटना/बिहार। प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी के विचारोनुरूप शिक्षा मंत्री प्रो0 चन्द्रशेखर एवं पिछड़ा, अतिपिछड़ा कल्याण मंत्री श्रीमती अनीता देवी ने सुनवाई करते हुए प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में संबंधित विभाग एवं विभिन्न जिला के पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु दिशा-निर्देश दिये।
शिक्षामंत्री प्रो0 चन्द्रशेखर ने कहा कि शिक्षा विभाग ने बीपीएससी के माध्यम से भ्रष्टाचार, कदाचार मुक्त परीक्षा लेकर कम समय में परीक्षा फल प्रकाशित करके जो कीर्तिमान स्थापित किया है उसके लिए बिहार लोक सेवा आयोग के सभी पदाधिकारी, कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। इन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार अपने संकल्प और वादे के अनुसार लगातार नौकरी देने की ओर अग्रसर है। अब तक शिक्षा विभाग के माध्यम से 2 लाख से अधिक को नियुक्ति पत्र दिया गया है और इस दिशा में लगातार कार्यवाही चल रही है। साथ हीं वर्ष 2025 के बजट सत्र से पहले दस लाख नौकरी देने के वादे और संकल्प को पूरा करने के प्रति महागठबंधन सरकार लगातार आगे बढ़ रही है और अब तक पांच लाख से अधिक लोगों को नौकरियां दी गई है।
कहा कि जिन लोगों ने हर साल 2 करोड़ नौकरी देने की बात की थी वो नौकरियां देने की जगह करोड़ों लोगों की नौकरियां छीनने का काम किया है। इसके लिए जितने भी केन्द्र सरकार के द्वारा नौकरिया देने वाला सरकारी उपक्रम है उसे केन्द्र सरकार निजीकरण करके नौजवनों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है और उनकी नौकरियां छीन रही है। इन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन सरकार नौकरियों और रोजगार देने के प्रति अपने संकल्पों को मजबूती प्रदान की है।
पिछड़ा, अतिपिछड़ा कल्याण मंत्री श्रीमती अनीता देवी ने कहा कि पिछड़े और अतिपिछड़े वर्ग के छात्रों को बेहतर शिक्षा के लिए कक्षा 01 से 12 तक छात्रवृति (स्काॅलरशिप) दी जा रही है। लड़कियों के बेहतर शिक्षा के लिए 520 बेड का आवासीय विद्यालय जिलों में स्थापित किया गया है। साथ ही कर्पूरी छात्रावास के माध्यम से बेहतर शिक्षा के वातावरण का निर्माण की दिशा में सरकार के स्तर से कार्य किया जा रहा है।
प्रशिक्षण केन्द्र के माध्यम से यूपीएससी, बीपीएससी, रेलवे, बैंकिंग और अन्य प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए प्रशिक्षण केन्द्र के माध्यम से छात्रों को निःशुल्क परीक्षा की तैयारी हेतु पढ़ने का साधन उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही जो भी छात्र यूपीएससी पीटी कम्पलीट कर लेते हैं उन्हें एक लाख रूपया और जो बीपीएससी पीटी कम्पलीट करते हैं उन्हें 50 हजार रूपया छात्रवृति के रूप में दिया जाता है जिससे कि इन प्रतियोगिता परीक्षा की आगे की तैयारी में कोई कमी न रह जाये।
प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि अगले मंगलवार यानि 09 जनवरी, 2024 को सुनवाई कार्यक्रम में खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री डाॅ0 रामानंद यादव एवं आपदा प्रबंधन मंत्री मो0 शहनवाज आलम जी उपस्थित रहेंगे। इन्होंने ने आगे यह भी बताया कि लोगों ने अपनी समस्याओं से संबंधित प्रतिवेदन मंत्री द्वय के समक्ष रखा जिसे सुनकर कार्रवाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित विभाग और जिला के पदाधिकारियों को दी गई।
इस अवसर पर राजद प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, प्रदेश महासचिव मो0 फैयाज आलम कमाल, डाॅ0 पे्रम कुमार गुप्ता एवं प्रमोद कुमार राम भी मंत्री द्वय के साथ सुनवाई कार्यक्रम में शामिल रहे।