Daily Archives: May 23, 2024

6 posts

व्यावसायिक संघ के बैठक में CPIML प्रत्याशी सुदामा प्रसाद के समर्थन में पूर्व डीजीपी बिहार सह राष्ट्रीय जनता दल नेता अशोक कुमार गुप्ता..

व्यावसायिक संघ आरा के बैठक में इंडिया गठबंधन समर्थित आरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सीपीआई (एमएल) प्रत्याशी सुदामा प्रसाद को झंडा पर तीन तारा पर बटन दबाकर विजय बनाने की अपील करते अशोक कुमार गुप्ता पूर्व डीजीपी बिहार सह राष्ट्रीय जनता दल नेता बिहार|

कल 24 मई को केंद्रीय गृहमंत्री के आरा आगमन|

भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गराज ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री के साथ कई प्रदेश स्तरीय नेता, बिहार सरकार के मंत्री, सांसदगण, विधायकगण के साथ जिले के स्थानीय जन प्रतिनिधि, राजग गठबंधन के सभी नेतागण, कार्यकर्तागण सहित भोजपुर जिला के कोने-कोने से जनता अमित शाह के जनसभा में शिरकत करेगी।

देश में परिवर्तन की बयार व इस बार पाटलिपुत्र में भी परिवर्तन होगा | राबड़ी देवी

समर्थन और विश्वास इंडिया गठबंधन और राष्ट्रीय जनता दल को मिल रहा है उससे भाजपा और एनडीए के खेमे में घबराहट और बेचैनी स्पष्ट रूप से देखी जा रही है ।और इसी बेचैनी का परिणाम है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्रीय मंत्री व भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री एवं बिहार के मुख्यमंत्री सहित बिहार के सभी मंत्री सहित भाजपा और एनडीए के नेता चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं, बावजूद इसके तेजस्वी प्रसाद यादव का ये लोग मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं। 17 महीने के महागठबंधन सरकार के कार्यों की प्रशंसा हर ओर की जा रही है और लोगों का विश्वास और समर्थन राजद और इंडिया गठबंधन के प्रति मजबूत हुआ है।

जगदानंद सिंह व जदयू के महासचिव राज कपूर सिन्हा के नेतृत्व में सैकड़ो नेताओं ने राजद की सदस्यता ग्रहण की

प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने कहा कि भाजपा के विचारों और अपनी सोच को विलीन करने वाले नीतीश कुमार के निर्णय से जदयू के नेता और कार्यकर्ता नाखुश हैं । सभी का कहना है कि जो दूसरे पार्टी के चुनाव चिन्ह लेकर प्रचार करता हो और नेता विचारों पर टिके नहीं रहता हो, उनके साथ समाज के बीच में काम करना मुश्किल और कठिन होता है। इस निर्णय के खिलाफ जदयू के सभी नेताओं ने लालू प्रसाद के सामाजिक न्याय और तेजस्वी प्रसाद यादव के आर्थिक न्याय और विचारों तथा उनके कार्यों के प्रति विश्वास प्रकट करते हुए राष्ट्रीय जनता दल में शामिल होने का फैसला लिया है ।