Daily Archives: May 12, 2024

3 posts

PM मोदी की 𝐑𝐨𝐚𝐝 𝐒𝐡𝐨𝐰 के बाद तेजस्वी यादव का निवेदन |

हाथ जोड़ कर विनम्रतापूर्वक प्रधानमंत्री मोदी जी से पूछना चाहता हूँ कि आप इस चुनाव में 𝟖-𝟏𝟎 बार बिहार आ चुके है लेकिन एक बार भी आपने यह नहीं बताया कि विगत 𝟏𝟎 वर्षों में आपने बिहार को क्या दिया? 𝟐𝟎𝟏𝟒 में बिहार ने 𝐍𝐃𝐀 को 𝟑𝟑 और 𝟐𝟎𝟏𝟗 में 𝟒𝟎 में से 𝟑𝟗 सांसद दिए लेकिन आपने बिहार को निल बट्टे सन्नाटा दिया। आपने जितने वादे किए थे उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया।

सद्गुरु सदाफल देव आश्रम,चना बक्सर में बैठक सह सत्संग संपन्न|

आश्रम के विकास व विहंगम योग के प्रचार प्रसार पर विचार विमर्श में कहा सभी गुरू भाई बहनों को मील जुलकर एक साथ गुरू सेवा कार्य में लगना पड़ेगा तभी संत समाज व आश्रम का विकास होगा जिसके फलस्वरूप सद्गुरु देव भगवान की कृपा भी हम सबको प्राप्त होता रहेगा। आगे उन्होंने कहा कि सबको प्रेम शांति से रहना चाहिए। स्ववेंद के दोहे को प्रस्तुत करते हुए कहा कि सद्गुरु सदाफल देव महाराज जी ने हम सभी के लिए कितना बड़ा संदेश दिया है |

ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय में मदर्स-डे पर आयोजित कार्यक्रम|

विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र राष्ट्र ‘भारत’ में लोक सभा आम चुनाव चल रहा है। लोक सभा चुनाव में होने वाली विभिन्न प्रक्रियाओं, जटिलताओं को व्यवहारिक रूप से प्रदर्शित करने के उद्देश्य और देश के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान के तर्ज पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच इस चुनाव प्रक्रिया का आयोजन किया गया है। चुनावी प्रक्रिया और मतदान की गम्भीरता और मताधिकार की शक्ति से छात्र-छात्रा व्यवहारिक रूप से प्रभावित हुए और उन्होंने संकल्प लिया कि वे भी अपने जीवन में सर्वदा उचित मताधिकार का प्रयोग अवश्य करेंगे। साथ ही उन्होंने अपने परिवार के व्यस्क सदस्यों एवं अन्य को भी मतदान अवश्य करने हेतु जागरूक करने का बीड़ा उठाया।