(2) दो लोगो की मौत से गुस्साए लोगों ने फूंक डाली सर्किल ऑफिसर का वाहन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज।
आरा/भोजपुर। बिहार के भोजपुर से बड़ी खबर है जहां दो ट्रैक्टर चालको की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ है इस दौरान आक्रोशित लोगों ने सर्किल ऑफिसर के वाहन को भी आग के हवाले कर दिया है। आक्रोशित लोगों ने बवाल काटते हुए पुलिस पर पथराव किया है जिसमे दो पुलिस कर्मी जख्मी हो गए है।
मौके पर पुरी तरह से अफरातफरी का माहौल कायम रहा। आपको बतादे की सड़क हादसे में भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के कोरी निवासी अजित पासवान और विकास पासवान की ट्रेक्टर पलट जाने से मौत हो गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर नारायणपुर से बालू लेकर आ रहा था तभी संदेश थाना पुलिस के द्वारा पीछा कर ट्रेक्टर को रोकने का प्रयास किया जा रहा था की अचानक ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर सहित पास के नाहर में पलट गया और ड्राइवर समेत एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और पवना बाजार को जाम कर दिया।
जाम हटाने आये स्थानीय प्रसाशन से आक्रोशित लोगों की पहले नोकझोंक हुई और देखते देखते आक्रोशित लोग ईटा-पत्थर से पुलिस-प्रसाशन पर हमला कर दिए। ग्रामीण इतने उग्र हो गए कि जाम स्थल पर आए अंगियाव सर्किल ऑफिसर की गाड़ी को भी फूंक दिया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज कर किसी तरह आक्रोशित लोगों पर काबू पाया।