Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
Bihar

19 जनवरी को मानव श्रृंखला में शामिल होने, बच्चों के द्वारा अपने माता पिता को अनुरोध पत्र, गांव की गलियों में मशाल जुलूस|

आरा/भोजपुरा| आज राज्यव्यापी
मानव श्रृंखला के सफल व सुचारु आयोजन हेतु समाहरणालय परिसर में हस्ताक्षर अभियान
चलाया गया| जिसमें जिलाधिकारी समेत जिले के सभी अधिकारियो
, कर्मियों सहित कई अन्य लोगों ने अपना हस्ताक्षर दर्ज कर 19 जनवरी को विशाल व अटूट मानव श्रृंखला बनाने व विश्व कीर्तिमान स्थापित करने का
संकल्प लिया गया।

 वही जिलाधिकारी
रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में मानव श्रृंखला के सफल व सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित
करने हेतु संबंधित अधिकारियों
, कॉलेज प्रतिनिधियोंजन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के प्रतिनिधि, समाजसेवियों के साथ बैठक की गई।

बैठक को संबोधित
करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि राज्यव्यापी मानव श्रृंखला का निर्माण ना केवल
सरकारी स्तर पर बल्कि आम जनमानस के उत्साह
, उमंग, सहयोग व सहभागिता अपेक्षित है। बैठक में  उपस्थित प्रतिनिधियों से श्रृंखला निर्माण के
सफल आयोजन हेतु आवश्यक सुझाव व फीडबैक प्राप्त किया तथा लोगों से
19 जनवरी को मानव श्रृंखला के निर्माण में सहयोग सहभागिता प्रदान करने को कहा| साथ ही शहर के
सभी प्रमुख मार्गों पर जन जागरण अभियान चलाने, स्कूल, कॉलेजों के छात्र छात्राओं
को इस अभियान से जोड़ने, माइक्रो प्लान तैयार कर बिंदुवार सभी तैयारी समय पूर्व कर
लेने का निर्देश कमेटी के सदस्यों को दिया।

वही जिला परिवहन
पदाधिकारी माधव कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सदर अरुण प्रकाश
, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण व समाजसेवी
उपस्थित थे।

दूसरी ओर
जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों ने प्रखंडों का कमान सम्भालने,
सुदृढ व्यवस्था सुनिश्चित करने, नायक
, दल नायक, सेक्टर मजिस्ट्रेट, रूट इंचार्ज के साथ सभी प्रखंडों में बैठक की
गई|
 उनके दायित्व व
कार्य के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई ताकि समन्वय के अभाव के कारण किसी
प्रकार की त्रुटि ना रहे। साथ ही सभी प्रखंडों में वरीय पदाधिकारी के द्वारा तीन
पंचायतों का भ्रमण किया गया|

उदवंतनगर प्रखंड
में उप विकास आयुक्त अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में विशाल मशाल जुलूस का आयोजन
किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में प्रखंड स्तरीय अधिकारी कर्मी जीविका दीदी
पंचायत प्रतिनिधिगण ने शिरकत की। हाथों में मशाल व तख्तियां लिए, गगनभेदी नारा
लगाते हुए लोगों में भारी उत्साह जुनून पाया गया।
जुलूस में शामिल पंचायत
प्रतिनिधियों ने भी अन्य लोगों को भी सरकार के इस कार्य में सहयोग करने की अपील किय
गया|
 मशाल जुलूस
प्रखंड कार्यालय से निकलते हुए उदवंतनगर बाजार, उदवंतनगर गांव की गलियों में लोगों
के बीच मानव श्रृंखला में सहयोग सहभागिता प्रदान करने का संदेश दिया गया। इस अवसर
पर उदवंतनगर प्रखंड के वरीय पदाधिकारी के रूप में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रमोद
कुमार उपस्थित थे।

दूसरी ओर जिला के
विभिन्न भागों से मिल रही खबर के अनुसार स्कूली बच्चों के द्वारा पत्र लेखन
, निबंध लेखन व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन स्कूलों में किया गया| दूसरी ओर
जीविका दीदियों व आईसीडीएस के सेविका सहायिका द्वारा घर-घर दस्तक कार्यक्रम के तहत
घर घर भ्रमण किया गया|
19 जनवरी को मानव श्रृंखला में शामिल होने को ले
जागरूक व प्रेरित किया गया। विद्यालयों में बच्चों के द्वारा अपने माता पिता को
पत्र लिखा गया है जिसमें माता पिता को
19 जनवरी को आहूत मानव
श्रृंखला में शामिल होने व दूसरों को भी शामिल करने के लिए प्रेरित करने का अनुरोध
किया गया है।
इसी प्रकार
मुख्यमंत्री द्वारा जनप्रतिनिधियों को संबोधित पत्र को विभाग के माध्यम से उन तक
पहुंचाने का कार्य किया गया है। अब स्थानीय शहरी क्षेत्र में भी जागरूकता अभियान
की गति को तेज कर दिया गया है|
इस क्रम में 5 प्रचार वाहनों व दो कला जत्था की टीम के द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार का कार्य
किया जा रहा है। आज सभी विद्यालयों में निबंध लेखन
,पत्र लेखन व भाषण
प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। 

इस प्रकार एक ओर जागरूकता अभियान को तेज किया
गया तो दूसरी ओर कार्ययोजना को शत प्रतिशत सुनिश्चित करने व सुदृढ प्रशासनिक
रणनीति को अंतिम रूप दिया गया है ताकि हर हाल में मानव श्रृंखला अटूट एवं सफल रहे।