आरा/भोजपुर| भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी ने एक प्रेस ब्यान जारी कर संवाददाताओं को बतलाए कि आरा प्रखंड के 17 पंचायत बुरी तरह बाढ से घिर गये है. लोगों के भारी जान माल की तबाही हुई है.भाकपा माले नेता ने बाढ की विभिषिका को देखते हुए आरा सदर प्रखंड के 17 पंचायत को बाढ क्षेत्र घोषित करने की जिला प्रशासन से मांग की है.
भाकपा माले की टीम लगातार तीसरे दिन बाढ क्षेत्र के दौरा पर है.भाकपा माले नेता क्यामुद्दीन अंसारी ने जिला प्रशासन से मांग की है कि बसंतपुर, धुधुआं, बलुआं,पिरौंटा,पिपरा जयपाल,जगवलिया,चौमुखा, देवढी, मोहनपुर,पवट,अगरसंडा, बाधाकोल तेतरिया, और बरजा तथा आरा शहर के मझौंआ और उजियार टोला मे यथाशीघ्र नाव,तिरपाल और खाने का प्रबंध किया जाय.
भाकपा माले नेता का कहना है कि सभी बाढ पीड़ितों के बीच बाढ राहत कार्य युद्ध स्तर पर चलाया जाय.भाकपा माले टीम की शुरुआत दौलतपुर मे डुब कर मर गये मो आफरीदी के घर पहुंच कर उनके श्रद्धांजलि से हुई.
क्यामुद्दीन अंसारी ने जिला प्रशासन से मांग की है कि बाढ से डुबकर मरने वाले परिवार को मुआवजा शीघ्र देने की व्यवस्था की जाय.
क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि किसानों का कलेजा फट रहा है उनकी धान व मकई कि लाखो एकड़ फसल नष्ट हो गयी है तथा पशुओं के चारे का घोर अभाव है जिला प्रशासन इनकी व्यवस्था करे.
भाकपा माले नेता क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि आरा शहर के निचले इलाके मझौंआ, बिन्दटोली, उजियार, तरी का इलाका ,बघवतपुर हमेशा बाढ से प्रभावित होता है इस लिए इस इलाके को भी बाढ क्षेत्र घोषित कर उनके बीच बाढ राहत कार्य तेज गति से चलाया जाय.
भाकपा माले की टीम मे सामिल प्रमुख लोगों मे क्यामुद्दीन अंसारी, मजहर हसनैन,विकास यादव, जनार्दन गोंड़, विजय यादव, हरिशंकर साह थे|