DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

16 वर्षीय नौशाद साह लगभग एक माह से गुम/ मामला मुफस्सिल थाना सहित पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय को सुपुर्द किया गया।

आरा/भोजपुर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी नुर आलम के सुपुत्र नौशाद साह के गुम होने की सूचना दर्ज।
16 वर्षीय नौशाद साह को लगभग एक माह में सारे रिस्तेदारों व सगे संबंधी के यहा खोज बिन करने के बाद थक हार कर पिता द्वारा अपने क्षेत्रीय थाना मुफस्सिल आरा में मामला दर्ज करा दिया गया है।
अपने बेटे के गुम होने से पिता नूर आलम भी अब प्रशासन द्वारा कार्यवाही पर ही आश्रित है उनका कहना है कि आज अन्तः थाना द्वारा कोई ठोश कार्यवाही नही होने पर अब मामला भोजपुर पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के यहां सुपुर्द किया हू। 
गुम सुदा नौशाद साह के पिता द्वारा बताया गया कि मानसिक रूप से विझुब्द नौशाद साह अपने गांव में घुमा फिरा करते थे। उनका सात बेटे में सबसे छोटा बेटा है।