DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

15 दिन पहले हुए कांड को अपने चुनावी फायदे के लिए दबाए रखा /युवती ने तोड़ा दम। ईशान राज।

आरा/भोजपुर। आज बताया गया कि हाजीपुर के वैशाली 17 वर्षीय एक युवती गुलनाज प्रवीण के साथ पहले तो बलात्कार करने की कोशिश की जाती है विफल रहने पर दरिंदों ने उस मासूम लड़की के शरीर पर केरोसिन डालकर आग के हवाले कर देते हैं बाद में कल युवती ने पटना के पीएमसीएच अस्पताल में दम तोड़ दिया।
15 दिन पहले हुए इस कांड को अपने चुनावी फायदे के लिए दबाए रखा गया है।
 आज राष्ट्रीय जनता दल के छात्र नेताओं जज कोठी मोड़ पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कार्यक्रम में अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने वं स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाने की मांग किया गया।
ईशान राज जिला सचिव राष्ट्रीय जनता दल भोजपुर।