Categories: Bihar

15 अप्रैल , बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति प्रोफेसर अरुण कुमार का निधन सामाजिक एवम राजनीतिक जगत के लिये अपुर्णीय छति- नेता प्रतिपक्ष

पटना  15 अप्रैल  2021 ,
बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति प्रोफेसर अरुण कुमार का निधन सामाजिक एवम राजनीतिक जगत के लिये अपुर्णीय छति- नेता प्रतिपक्ष
पटना 15-4-2021: बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति प्रोफेसर अरुण कुमार के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनके अंदर अदभुत प्रसासनिक छमता थी।
उनका स्वभाव सरल और मिलनसार था। वे लंबे समय तक विधान परिषद के सभापति रहे थे।
अपने कार्यकाल मे उन्होंने परिषद मे अनेको नए कार्य किये और परिषद की गरिमा बढ़ाई ।ईस्वर उनकी आत्मा को चिर शांति दे।परिजन एवम सुभचिंताको को इस शोक की बेला मे शोक सहन की शक्ति दे।
Share
Published by
DNTV इंडिया NEWS

Recent Posts