जमुई/बिहार| जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन की अध्यक्षता में व्यवहार न्यायालय स्थित न्याय सदन के प्रशाल में प्रशासनिक पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक अगामी 14 सितंबर को निर्धारित राष्ट्रीय लोक अदालत को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में वन विभाग , विद्युत , श्रम , मापतौल , खनन , दूरसंचार , पंचायती राज , सूचना व जनसंपर्क विभाग समेत अन्य जुड़े विभाग के पदाधिकारियों ने बैठक में जरूरी बिंदुओं पर गौर किया गया।
सचिव राकेश रंजन ने पदाधिकारियों को सुल्हनीय वादों को चिंहित कर नामित कार्यालय में भेजे जाने का संदेश देते हुए कहा कि ससमय पक्षकारों को नोटिस निर्गत किया जाना नितांत जरूरी है सभी संबंधित विभाग अपने-अपने कार्यालय में लोक अदालत के आयोजन से जुड़े बैनर और पोस्टर लगाएं ताकि इसका ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार हो सके व पैनल अधिवक्ता भी मामले के निस्तारण में विशेष रुचि लें साथ ही पारा विधिक सेवक पक्षकारों को नोटिस पहुंचाने में सहयोग करें सभी विभाग लोकहित को ध्यान में रखकर ज्यादा से ज्यादा वादों के निस्तारण के लिए लचीला रुख अपनाएं।
14 सितंबर को निर्धारित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के लिए खास रणनीति बनाने पर बल देते हुए कहा कि व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए व साथ ही नामित वादों की सूची बनाने और सूचना संबंधित पक्षकारों को हस्तगत कराए| जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी को 14 सितंबर को तय राष्ट्रीय लोक अदालत का समुचित प्रचार- प्रसार किए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि सफलता के लिए प्रचार रथ निकाला जाना चाहिए, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश का निर्देश है कि हम पिछले राष्ट्रीय लोक अदालत से ज्यादा मामलों का निष्पादन कर अगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को एक अलग पहचान दें।
जिला पंचायत राज पदाधिकारी विरेंद्र कुमार , सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी नागमणि समेत कई अन्य संबंधित अधिकारी द्वारा बैठक में दायित्वों का निष्ठा के साथ निर्वहन किए जाने का संकल्प व्यक्त किया गया।
आरा में विहंगम योग के माध्यम से आत्मा के ज्ञान और ध्यान साधना पर जोर | Read More
धरना व्यवसायियों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों की आवाज बुलंद करने की दिशा में एक अहम कदम साबित… Read More
सहारा भुगतान सम्मेलन की तैयारी में जुटे नेता, पटना में 5 जनवरी को होगा बड़ा आयोजन Read More
हाईवे पर गैस टैंकर हादसा Read More
भोजपुरी को राजभाषा दर्जा देने की अपील Read More
17 जनवरी को जिला मुख्यालयों पर धरना, 15 मार्च से राज्यव्यापी सदस्यता अभियान शुरू होगा Read More