DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

13 अक्टूबर को प्रेस की आजादी पर हमले खिलाफ होगा प्रतिरोध मार्च! भाकपा-माले आरा नगर कमेटी की बैठक सम्पन्न!

पार्टी आरा नगर कमेटी के बैठक चंदवा में आयोजित की गई!

बैठक में वर्तमान राजनीतिक स्थिति एवं आगामी कार्यभार पर बातें हुई!बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर बुथ आधारित पार्टी सदस्यता भर्ती करने,बुथ पर महागठबंधन का वोट का सर्वे करने सहित प्रेस की आजादी पर हमले के खिलाफ भाकपा-माले के राष्ट्रव्यापी विरोध सप्ताह के तहत 13 अक्टूबर को समय 11 बजे दिन से आरा में होने वाले विरोध मार्च की तैयारी पर बात हुई!बैठक का संचालन पार्टी आरा नगर सचिव दिलराज प्रीतम ने किया!बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा-माले नगर सचिव दिलराज प्रीतम ने कहा कि देश आज एक अभूतपूर्व संकट के दौर से गुजर रहा है नरेंद्र मोदी देश को फासीवादी शासन के रुप तब्दील कर दिये है जहां विरोध की आवाज को कुचलने पर आमदा है चूंकि मोदी जी मंहगाई, बेरोजगारी,भ्रष्टाचार को खत्म नहीं कर पाये है तब देश में इन सवालों को लेकर आवाज उठाना शुरू हुआ तो देश विरोध आवाज कुचल रहे हैं!आज लोकतंत्र व संविधान खतरे में है!लोकतंत्र का चौथा स्तंभ को मोदी जी कुचल रहे हैं!देश के मजदूर-किसान,छात्र-नौजवान लड़ रहे हैं अब देश बुद्धिजीवीओं पर भी दमन शुरू हो गया है!पत्रकारों के घरों पर छापेमारी कर उनकी गिरफ्तारी की जा रही है!ऐसे संकट के दौर में भाकपा-माले लोकतंत्र व संविधान व बोलने की आजादी को बचाने के लिए आंदोलन को तेज करेगा!बैठक में राज्य कमेटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी,जिला कमेटी सदस्य दीनानाथ,विकास कुमार,सुशील यादव,अभय कुशवाहा,हरिनाथ राम,मिल्टन कुशवाहा,रौशन कुशवाहा,धीरेंद्र आर्यन,संतविलास राम,वार्ड पार्षद मोहम्मद राजन,रामाशंकर प्रसाद शामिल थे!