DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

111वां कृष्ण जन्मोत्सव संगीत समारोह का शुभारम्भ|

आरा/भोजपुर| बक्शी कुलदीप नारायण कल्चरल सोसाईटी द्वारा आयोजित आरा का प्राचीन आयोजन श्री कृष्ण जन्मोत्सव संगीत समारोह की 111वीं कड़ी का शुभारंभ, छः दिवसीय आयोजन की पहली निशा में सुविख्यात शास्त्रीय गायक ब्रजेंद्र महाराज ने राग गोरख कल्याण में विलंबित एकताल की बंदिश कैसे धीर धरूं नाथ तुम्हरे बिन मध्यलय की बंदिश एक ना कहो बहुत सही ठुमरी याद पिया की आए व दादरा अंधेरिया है रात सजन रहियो के जइयो की प्रस्तुति से दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया ।

वहीं सुधीर कुमार ने भजन जो प्रेम गली में आए नही प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी । वहीं कथक नृत्यांगना स्नेहा पांडेय व वंदिता ने कथक नृत्य की शुरुआत गणेश वंदना से करते हुए तीनताल में पारंपरिक कथक व ठुमरी यमुना किनारे मोरा गाँव साँवरे आ जईयो प्रस्तुत कर समां बांधा। रोहित कुमार ने हारमोनियम संगत व अभय तूफानी ने स्वरों की संगति से तालियां बटोरी ।

मंच संचालन श्रेया पांडेय व धन्यवाद ज्ञापन गुरु बक्शी विकास ने किया । मुख्य संयोजक गुरु बक्शी विकास ने बताया की महाजन टोली स्थित इस ठाकुरबाड़ी के संगीत समारोह आगामी छः दिनों तक देश के कई युवा व प्रतिष्ठित कलाकारों के साथ सुविखयात वरिष्ठ संगीतज्ञ शिरकत करेंगे । आरा के जनपद के लिए शास्त्रीय संगीत से जुड़ने का यह सुखद माध्यम होगा ।