आरा/भोजपुर| विहंगम योग संस्थान भोजपुर के मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि 29 अगस्त 2024 ( गुरूवार ) को स्ववेंद कथामृत के प्रवर्तक संत प्रवर श्री विज्ञानदेव जी महाराज का आरा के ग्रांड रिसोर्ट , धनुपरा में पधार रहे हैं।
ज्ञातव्य हो कि राष्ट्रव्यापी संकल्प यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक विगत 7 जुलाई से शुरू होकर 11 राज्यो के 13000 km की दूरी तय करते हुए, 25 अगस्त को बिहार राज्य में प्रवेश कर चुकी हैं। कटार, बडीहा बिहारी, चली, बिक़मगंज, करगहर, सासाराम, कैमुर, बक्सर होते हुए 29 अगस्त 2024 को संकल्प यात्रा आरा पहुंचेगा। श्रद्धालुगण प्रातः 11 बजे से स्ववेंद कथा का रसपान करेंगे, संत श्री का दर्शन एवं उनके हाथ से प्रसाद भी प्राप्त करेंगे।
आगंतुक के लिए महाप्रसाद , पेयजल की व्यवस्था है।
कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण बिहार प्रांन्त के समन्वयक सह दक्षिण बिहार महामंत्री भूपेंद्र राय जी ने आज की सम्पूर्ण तैयारी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए, आरा के सभी अध्यात्म प्रेमियो से भाग लेने का आह्वाहन किया।