DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

102 एम्बुलेंस सेवा के कर्मचारी संघ का 21 अक्टुबर से अनिश्चितकालीन धरना |

एम्बुलेंस सेवा कर्मचारियों की मांगे पूरा करे जिला प्रशासन -दिलराज प्रीतम!
अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे 102 एम्बुलेंस सेवा कर्मचारियों से मिले माले नेता|

आरा/भोजपुर| सदर अस्पताल के 102 एम्बुलेंस सेवा के कर्मचारी संघ द्वारा पिछले 21 अक्टुबर से अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है! धरना की वजह एम्बुलेंस कर्मचारियों का पांच माह बेतन बकाया राशि का भुगतान करने, Zen Plas कम्पनी द्वारा इन कर्मचारियों को हटाने के खिलाफ व स्थाई नौकरी के लिए किया गया है|
मांगों का समर्थन करते हुए भाकपा-माले जिला कार्यालय सचिव दिलराज प्रीतम, मेडिकल इंचार्ज दीना, जिला कमेटी सदस्य शिवमंगल यादव पहुंचकर इन धरनार्थियों की मांग को अस्पताल प्रशासन व जिला प्रशासन हल करें ताकि जिले में मरीजों के लिए एम्बुलेंस सेवा बहाल हो सके|
भाकपा-माले जिला कार्यालय सचिव दिलराज प्रीतम ने कहा कि 102 एम्बुलेंस सेवा कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है! एम्बुलेंस सेवा कर्मचारियों के बल पर सरकारी अस्पतालों से दूसरे अस्पताल में ले जाने के संकट में सेवा देते हैं लेकिन सरकार की ग़लत नीतियों की वजह से इन कर्मचारियों का कम्पनियों के जरिए वेतन का भुगतान किया जाता है|

माले नेता दिलराज प्रीतम ने एम्बूलेंस सेवा राज्य रोगी कल्याण समिति के जरिए सरकार मुहैया कराती है|
जिसे पहले प्रतिमाह एक एंबुलेंस 56 हजार रूपए दिया जाता था लेकिन अब यह एम्बुलेंस सेवा के रखरखाव के लिए सरकार Zen कम्पनी को 1 लाख 50 हजार रुपए कम्पनी दिया जाने लगा और इस कम्पनी के जरिए इन कर्मचारियों को सिर्फ 11 हजार रुपए प्रतिमाह ही दिया जा रहा है जबकि सरकार की ओर से 20 हज़ार रुपए निर्धारित है बाकी पैसा अस्पताल व कम्पनी की मिलीभगत से इन कर्मचारियों का वेतन सहित एम्बुलेंस के रखरखाव के नाम पर पूरे बिहार में सरकार के खजाने की भारी लूट मचा है| जिला प्रशासन व अस्पताल प्रशासन का भारी लूट का जांच कर कार्रवाई कर एम्बुलेंस सेवा कर्मचारियों का वेतन बढ़ोत्तरी कर बकाया वेतन का भुगतान कर इनकी सेवा स्थायी करने जैसे मांगों को पूरा कर अनिश्चितकालीन धरना को समाप्त करायें जिला प्रशासन नहीं तो इस लूट के खिलाफ भाकपा-माले आंदोलन खड़ा करेग|