हौंसला रख ।

हौसला रखिए

समय के साथ चलिए

व्यर्थ शोक में समय नष्ट ना कीजिए

विकार मुक्त हो समय को मित्र बनाइए

वक्त बदलता है बदलाव के साथ

ना बैठे रहो हाथ पे रख के हाथ

रहो कर्म में निमग्न

मदमस्त हो आनंद में मग्न

समय तेरा मित्र भी है और शत्रु भी

कर विचार तुझे क्या चाहिए

क्या इसी भ्रमण में समय बितना चाहिए

शोक ना कर हर पल सुख दुख का बीत जाएगा

करते हुए प्रतीक्षा कल की जीवन व्यतीत कर जाएगा हौसला रख अच्छा समय भी आएगा

Share
Published by
Abhilasha Sharma

Recent Posts