DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

होली मिलन का शानदार आयोजन, कलाकारों को सम्मानित करने की हुई घोषणा।

आरा/बिहार। नेशनल साइंटिफिक रिसर्च एवं सोशल एनालिसिस ट्रस्ट की ओर से मठिया स्थित कार्यालय प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन संपन्न हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन संस्था के अध्यक्ष श्याम कुमार ने कलाकारों को अबीर- गुलाल का तिलक लगाकर किया. उन्होंने अपने अविभाषण में आगंतुको को होली की बधाई देते हुए कहा कि कोरोना काल के बाद इस साल सभी को एक साथ देखकर अच्छा लग रहा है. सोशल डिस्टेंस ने न सिर्फ हमारे रिश्तों को दूर कर दिया था बल्कि हमारे पर्व – त्योहारों को भी हमारे बीच से गायब कर दिया था. होली तो सामाजिक एकजुटता का बेमिसाल रंग है. खुशी है कि होली के इस रंग को हम पुनः एकबार हमसब एकसाथ मिलकर मना रहे हैं. 
इस मौके पर होली गायन का कार्यक्रम हुआ जिसकी शुरुआत पंडित ब्रजेंद्र मिश्रा ने शास्त्रीय गायन से किया. उसके बाद रिंकी मिश्रा ने गोरिया कर के श्रृंगार से होली के लोक राग से सबको भिगोया. इसके बाद तो इस रंग को और भी अपने सुमधुर आवाजों के जरिए सत्येंद्र सिन्हा, निलांजलि, राजा बसंत, तारकेश्वर चौबे, श्याम शर्मिला,प्रमोद सिंह, नीतीश पांडेय,लवकुश सिंह, अवनाश पांडेय उर्फ लव बाबा, मनोज कुमार सिंह और अभिनंदन तिवारी ने और भी चटख और दमदार बना दिया.एक के बाद एक लोकगीतों ने एक दूसरे से जैसे रंग का खेल खेलना प्रारंभ किया और “आइल फागुन के बहार ननदी जिअब हम कैसे, रसिया ना मानो रो मोरे नयनों में डाले गुलाल, बाबू कुंवर सिंह तेगवा बहादुर, अंखिया भईले लाल एक निंद सूते द बलमुआ, फगुनवा में रंग रस रच बरसे” जैसे कई लोक पारंपरिक रागों ने सबको अपने रंग में सराबोर कर होली का समां बांध दिया. सुमधुर आवाजों और वादन के समीश्रण ने उपस्थित लोगों को अपने जादू से घंटो बैठाए रखा।
नाल पर अभय कुमार ओझा, शेखर सुमन, तबला पर सत्येंद्र मिश्रा व लक्ष्मण दुबे ने संगत कर होली के लोकगीतों को और भी रंगीन बना दिया. कार्यक्रम का संचालन रंगकर्मी संजय नाथ पाल ने किया और धन्यवाद ज्ञापन संस्था के अध्यक्ष ने किया. उन्होंने इस मौके पर सभी कलाकारों को होली के बाद सम्मानित करने की घोषणा भी किया।
इस मौके पर अंबुज राजा, विभूति, अनामिका, खुश्बू स्पृहा, धनंजय सिंह, पंकज भट्ट,एनिबेसेंट,शालिनी श्रीवास्तव, अदिति, रिया, मानस सिंह, अनिल सिंह, ज्योत्सना, संजीव सिन्हा, ओ पी पांडेय, तरुण कुमार और वरुण कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।