DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

होली मिलन का आयोजन कर विधायक किरत सिंह ने की नई शुरुआत/विधानसभा विधायक चौधरी कीरत सिंह के कैंप कार्यालय पर खेली गई फूलों की होली।

गंगोह/सहारनपुर। ( रोहित कुमार राणा मंडल ब्यूरो चीफ )
विधानसभा अन्तर्गत पहली बार होली मिलन कार्यक्रम आयोजित कर विधायक किरत सिंह ने एक नई शुरुआत की है। काफी संख्या में मौजूद मुस्लिमों ने भी फूलों की होली खेली। लड्डू बांटे गई।  
  विधायक कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में सवेरे से ही समर्थकों का आना शुरु हो गया था। जैसे ही विधायक किरत सिंह पहुंचे। समर्थकों ने पुष्पवर्षा करते हुए होली की बधाई दी और मोदी योगी व किरत सिंह जिन्दाबाद के नारे लगाने शुरु कर दिये। इसके बाद किरतसिंह ने पुष्पवर्षा कर होली की शुभकामनायें देते हुए प्रचंड बहुमत से योगी सरकार की वापसी में सहयोग के लिए आभार जताया।
कार्यक्रम में शामिल रहे भाजपा जिलाउपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, शीसपाल, डीसीडीएफ चेयरमैन केके पुंडीर, जिपंस नितिन चैधरी, सुशील कम्हेडा, रामदास सैनी, प्रधान बाबुराव धानवा, पूर्व प्रधान वादिल, शमसेर राणा, मारुफ झाडवन, मुंसाद, जुल्फान, डॉ राकेश गर्ग,  जितेन्द्र जागलान, सारिक बोडपुर, नगराध्यक्ष दीपक गर्ग, काका शर्मा, संजय कम्हेडा, प्रवेश एमडी, नरेन्द्र तायल, सभासद नीरज अग्रवाल, शशांक धूम सिंह सैनी, गगन गर्ग, पूर्व प्रधान नरेश सलारपुरा, विकास चौधरी डूभर, प्रधान संदीप चौधरी, अमित चौधरी बिशनोट,प्रिंस चौधरी बरसी,  मुकेश राणा, पंकज प्रजापति, अश्वनी उपाध्याय, मनीषी तायल,  उमा शर्मा, बड़ी संख्या में गणमान्य कार्यकर्ता कार्यक्रम में मौजूद रहे आदि रहे।