DntvIndiaNews.com की और से सभी देश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ |
बसंत पंचमी |
हे ! ऋतुराज प्रेमराज बसंत आपको वंदन
हे ! प्रकृति नंदन स्वीकार करो मेरा अभिनन्दन ।।
आ गया बसंत नई बहार लेकर
शुभ बेला नव जीवन विहान लेकर।।
मातृ सरस्वती सुर वाणी
मन – तमस मिटाकर
हृदय में ज्ञान का दीप जला दे।।
पीत वसन मुख ,चंद्रिका विराजे।
पीत कमल आसन, कर वीणा राजे।।
हे! हंस वाहिनी विमल कर मम उर कुंजन।
करें दीप भावपुष्पांजलि तुमको अर्पण ।।
खेतों में पीली सरसों फूली।
मुस्काती हुई दिशाएं झूली ।।
प्रकृति ओढ़े पीली ओढ़नी ।
वसुधा ने किया नव श्रृंगार ।।
नभ कर रहा तुझको वंदन ।
देव कर रहे तेरा गुणगान ।।
हर्षित है हर जीव धरा पर ।
प्रमुदित तन मन पुलकित तरुवर।।
वृक्ष ,नदी , खग मृग सिंह, परिवर ।
सब हैं साथ करें प्रेम व्यवहार ।।
तजैं वैर भाव करै सब प्रीति ।
अनुशासन मुद मंगल नीति ।।
पंछी कलरव गान करें।
भ्रमर भ्रमर पुष्प मधु पान करें।।
आ गई बसंत की बात सुहानी ।
होली के रंगों की बौछार मस्तानी
मेरी कलम मेरी अभिव्यक्ति {रचना ,अभिलाषा भरद्वाज }
आरा में विहंगम योग के माध्यम से आत्मा के ज्ञान और ध्यान साधना पर जोर | Read More
धरना व्यवसायियों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों की आवाज बुलंद करने की दिशा में एक अहम कदम साबित… Read More
सहारा भुगतान सम्मेलन की तैयारी में जुटे नेता, पटना में 5 जनवरी को होगा बड़ा आयोजन Read More
हाईवे पर गैस टैंकर हादसा Read More
भोजपुरी को राजभाषा दर्जा देने की अपील Read More
17 जनवरी को जिला मुख्यालयों पर धरना, 15 मार्च से राज्यव्यापी सदस्यता अभियान शुरू होगा Read More