DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

पोस्ट ऑफिस में दिनभर हंगामा, खाताधारकों को झेलनी पड़ी परेशानी|

लॉगिन पासवर्ड की समस्या से पोस्ट ऑफिस का कामकाज ठप, लोगों में आक्रोश|

आरा/भोजपुर| पोस्ट ऑफिस” चंदवा में दिनभर खाताधारकों और पोस्ट ऑफिस कर्मचारियों के बीच गर्मागर्मी का माहौल बना रहा। बताया जा रहा है कि कर्मचारियों की लापरवाही का खामियाजा खाताधारकों को हर रोज भुगतना पड़ता है। आज तो हद ही हो गई—लॉगिन पासवर्ड का बहाना बनाकर पूरे दिन खाताधारकों को परिसर में खड़ा रखा गया।

कर्मचारी से बात करने पर बताया गया कि लॉगिन पासवर्ड नहीं होने के कारण पोस्ट ऑफिस से संबंधित कोई भी कार्य नहीं किया जा सका। लॉगिन पासवर्ड का प्रबंधन करने वाले कर्मचारी की तबीयत खराब होने के कारण आज लॉगिन नहीं किया जा सका, जिससे समस्या उत्पन्न हुई।

वहीं, पोस्ट ऑफिस में मौजूद दूर-दराज से आए लोगों को इस समस्या के कारण काफी परेशानी हुई। खाताधारक गुप्तेश्वर नाथ उपाध्याय सहित अन्य कई खाताधारकों ने बताया कि पोस्ट ऑफिस में ऐसी समस्याएं आम हो गई हैं। रोज़ कोई न कोई बहाना बनाकर लोगों को दिनभर परेशान किया जाता है।

पोस्ट ऑफिस में सैकड़ों की संख्या में जमा खाताधारकों में आक्रोश देखा गया। लोगों का कहना है कि पोस्ट ऑफिस में आए दिन इस तरह के हालात किसी न किसी दिन बड़ी घटना का कारण बन सकते हैं। कर्मचारियों की लापरवाही से परेशान लोग पूछ रहे हैं कि यह स्थिति कब तक बर्दाश्त करनी होगी।

आपको बता दें कि इस तरह की घटनाओं को कई बार प्रकाशित किया जा चुका है, लेकिन पोस्ट ऑफिस कर्मचारियों पर इसका कोई असर होता नहीं दिख रहा। इसी कारण ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति हो रही है। पोस्ट ऑफिस और प्रशासन से इस मामले में जांच की मांग की जा रही है ताकि आम जनता को राहत मिल सके और निर्धारित समय पर काम सुचारू रूप से हो सके।