ब्यास सुरेश यादव / ब्यास शिवनारायण यादव के बीच आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम को संबोधित किया भाई दिनेश|
भाई दिनेश ने समाज के प्रबुद्ध, प्रतिष्ठित व्यक्ति,अच्छे किसान स्व जानकी यादव के स्राध कर्म में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि की यह शरीर नश्वर है हम सभी इस सत्य बात को जानते हैं,जो भी इस दुनिया में आया है उसे एक दिन जाना है यह कटु सत्य है कोई व्यक्ति अमर हो कर नही आया है फिर भी हम गलत काम क्यों करते हैं? दूसरे का शोषण क्यों करते है? दूसरे को प्रताड़ित क्यों करता है ?
साथ ही कहा कि वही जीवन अमर है जिसे जाने के बाद भी घर,परिवार,समाज उनके आचरण, विचार, ब्यव्हार उनके कृति और कर्म को याद करे। बालबंध पंचायत के पूर्व मुखिया मोलन यादव के निमंत्रण पर उनके रिश्तेदार के घर स्राधकर्म बीमवा पहुंचे थे|
भाई दिनेश ने आज क्षेत्र का भ्रमण के दौरान
डाक्टर बिरेंद्र जी का ग्राम दुलौर के बड़े भाई का स्राध कर्म में शामिल होकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दिए ।
पिछले दिनों बरनाव उतरवारी मठिया के भूलन यादव के भतीजे का असामायिक निधन हो गया था ।
चकवा गांव के मो अहमद खा के पत्नी का सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गया था उनके घर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर संतावना दिए ।
बरनाव उत्तवारी मठिया के लाइन होटल के प्रबंधक झमन यादव का पिछले दिन सड़क दुर्घटना में पैर टूट गया था आज उनके घर पहुंचकर कुशल क्षेम जाना जल्द स्वस्थ्य होने के लिए भगवान से प्रार्थना किया।
झमन यादव जल्द स्वस्थ्य हो जाए अपने पैर पर चलने लगे इसके लिए बेहतर इलाज आईजीआईएमएस पटना में हो जाए इसके लिए व्यवस्था कराने का प्रयास करने का आश्वासन दिया हर संभव मदद करने को भी कहा ।
साथ में लाल बहादुर सिंह,बीरबल पासवान,राजू यादव,उपेंद्र सिंह,शैलेश कुमार,सुरेंद्र सिंह,नवीन कुमार, योगेंद्र सिंह, विद्या सागर सिंह, मनोरंजन सिह, अनिल सिंह, अरविंद सिंह सहित कही अन्य लोग शामिल रहे |
आरा में विहंगम योग के माध्यम से आत्मा के ज्ञान और ध्यान साधना पर जोर | Read More
धरना व्यवसायियों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों की आवाज बुलंद करने की दिशा में एक अहम कदम साबित… Read More
सहारा भुगतान सम्मेलन की तैयारी में जुटे नेता, पटना में 5 जनवरी को होगा बड़ा आयोजन Read More
हाईवे पर गैस टैंकर हादसा Read More
भोजपुरी को राजभाषा दर्जा देने की अपील Read More
17 जनवरी को जिला मुख्यालयों पर धरना, 15 मार्च से राज्यव्यापी सदस्यता अभियान शुरू होगा Read More