त्योहार

हर्षोल्लास के साथ जगदीशपुर में मनाया गया भैया दूज।

पूरे हर्षोल्लास के साथ जगदीशपुर प्रखंड सहित नगर क्षेत्र में मनाया गया भैया दूज का पर्व, बहनें अपने भाई के दुश्मन को गोधन के रूप में कुटती हैं और श्राप देती हैं, इस पर्व पर गोबर की आकृति बनाकर की जाती है पूजा अर्चना

सदियों से चली आ रही है परंपरा

जगदीशपुर भोजपुर से नितीश भारद्वाज की रिपोर्ट

भैया दूज के मौके पर जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र सहित पूरे नगर क्षेत्र में भाई बहनों में काफी चहल-पहल देखने को मिलीl इस दौरान सभी बहनों ने अपने भाई के दुश्मनों को गोबर की आकृति बनाकर गोधन मुसल और लाठी से श्रापित करते हुए कुटती हुई नजर आई l इस दौरान बहनों ने कहा कि भैया दूज का पर्व भाई बहनों के प्यार का पर्व है, इस पर्व के अवसर पर हम सभी बहनें अपने भाई के दुश्मनों को श्राप देते हुए कुटती हैंl साथ ही साथ उन लोगों ने कहा कि भाई बहनों को पूरे भारतवासियों से बिहार वासियों को शुभकामना देते हैं और कामना करते हैं कि ऐसे ही भाई बहनों का प्यार बना रहेl