Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
क्राइम

हरियाणा निर्मित विदेशी शराब की 474 कार्टून की बरामदगी।।

भोजपुर/ बड़हरा थाना क्षेत्र बबुरा से छपरा जाने के क्रम में मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम द्वारा 9 मई को सहायक आयुक्त उत्पाद के नेतृत्व में 474 कार्टून हरियाणा निर्मित विदेशी शराब की बरामदगी की गई है।

जिसमें 11268 बोतल रॉयल स्टैग, इंपीरियल ब्लू, इम्पैक्ट नामक विदेशी शराब की जब्ती की खबर है।
इसमें कुल 4228.2 लीटर  शराब  होने की सूचना है ।इस संबंध में विशेष जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त उत्पाद ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर बड़हरा थाना अंतर्गत बबुरा से छपरा जाने के मार्ग में रौनक लाइन होटल के समीप एक ट्रक से विदेशी शराब की जब्ती की गई है। ट्रक के चालक राजेंद्र प्रसाद एवं सह चालक भंवर लाल की गिरफ्तारी की गई है। दोनों राजस्थान के रहने वाले हैं। हैरतअंगेज बात यह है कि शराब के कार्टून को ट्रक में चारों तरफ से मधुमक्खी पालन के बक्से का घेरा बनाकर रखा गया था। छापेमारी टीम ने अत्यंत सतर्कता एवं तत्परता से इस अभियान को सफल बनाया। इस संदर्भ में  जिलाधिकारी ने कहा है  की उत्पाद विभाग  एवं पुलिस विभाग  द्वारा  शराब की छापेमारी  हेतु  अभियान लगातार कार्रवाई  की जाएगी इस अभियान में और तेजी लाई जाएगी तथा दोषी को दंडित किया जाएगा ।

इस अभियान में सहायक आयुक्त उत्पाद विकास कुमार सिन्हा, उत्पाद निरीक्षक दुर्गेश प्रसाद अवर निरीक्षक मद्यनिषेध देवेंद्र सिंह सहायक अवर निरीक्षक नागेश कुमार, संतोष कुमार सहित मद्य निषेध विभाग के सशस्त्र बल मौजूद थे। यद्यपि लोकसभा चुनाव 2019 के स्वतंत्र निष्पक्ष पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु फ्लाइंग स्क्वायड टीम एवं स्टेटिक सर्विलांस टीम द्वारा भी शराब हेतु सघन जांच एवं धरपकड़ की कार्रवाई की जा रही है।