आरा/भोजपुर | पिरो छठ पूजा के शुभ अवसर पर पीरो थाना के बाहरी महादेव धाम मे बड़ी संख्या में लोग हर साल छठ व्रत करने पहुंचते हैं यहा अवस्थित सूर्य मंदिर और सामने पोखरा मे हजारों मछली भी हैं इसी पोखरा मे लोग स्नान करके सूर्य देवता को नमन करते हैं, आस-पास के ग्रामीण लोंगो की मांग थी की इस पोखरा मे जो पहले का गंदा जल था उसको मशीन से सफाई करे, फिर से फ्रेस जल इसमें भरा जाये, पर यहाँ के प्रबंधन कमिटी और पीरो नगर परिषद् की घोर लापरवाही से पहले से जो दूषित जल था उसी मे और जल भर दिया गया|
और जल को साफ करने का दवा डाला गया जिससे इसमें रहने वाली हजारों की संख्या मे मछली का मरना सुरु हो गया, स्थानीय लोग ने समाजसेवी नेताजी संजय यादव को इसकी सूचना दिया, संजय यादव ने तत्काल वहां पहुंचकर स्थानीय लोंगो से साथ मिलकर उग्र आंदोलन की चेतावनी दे डाली, ऐसा घटना से आस-पास के लोग काफी आक्रोश मे हैं|
मंदिर कमिटी और नगर परिषद् पीरो के सभापति, एस.डी.ओ पीरो , नगर परिषद् कार्यपालक अभियंता और जिलाधिकारी से बात करके जल्द से जल्द इसका पोखरा की सफाई को बोले और आगे से ऐसी घिनौना हरकत न हो इसके लिए चेतावनी दी,,,समाजसेवी नेताजी ने इसकी सूचना पीरो और जिला के उच्चअधिकारी को दिए|
छठ से पहले भी इस पोखरा की सफाई के लिए पूर्व विधायक भाई दिनेश ने चिंता जाहिर किए थे पर सिर्फ सफाई के नाम पर दिखावा किया गया,, मछली के मरने से यहाँ काफ़ी दुर्गन्ध आना सुरु हो गया हैं छठ पूजा के दिन यहाँ सजने वाली दुकानों और मंदिर परिसर मे रुकने वाले लोंगो से चंदा वसूली की जाती हैं पर सफाई नदारद हैं| आस-पास के दर्जनों गाँव के लोंगो मे काफ़ी रोश हैं मंदिर कमिटी सिर्फ पैसा उगाही करना जानती हैं यहाँ की स्थिति क्या हैं इसपर कोई भी ठोस कदम नहीं उठाई, शर्म हैं ऐसी कमिटी पर|