हक दो, वादा निभाओ आंदोलन में सांसद सुदामा प्रसाद…

आरा/भोजपुर। भाकपा माले द्वारा आरा प्रखंड मुख्यालय पर हक दो, वादा निभाओ आंदोलन कारी धरना दिया गया।

धरना के दौरान बताया गया कि राज्य सरकार के आर्थिक सर्वे मे 95 लाख परिवार ₹6000/ से कम आय पर जीवन बसर करते है जिसको लेकर उन्हें 2 लाख अनुदान की घोषणा की गई थी पर भोजपुर का कोई सी.ओ. द्वारा रुपये छे: हजार (₹6000/) मासिक आय से कम का आय प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया जा रहा है ।

          भाकपा माले ने ₹6000/ से कम का आय प्रमाण पत्र बनाने, 5 डी.जमीन की मांग, पक्का मकान बनाने व मोटेशन मे लूट व जन-वितरण मे लूट के खिलाफ विशाल प्रदर्शन भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य राजनाथ राम के अध्यक्षता में किया गया।

आंदोलन के दौरान आरा लोकसभा के नव निर्वाचित लोकप्रिय सांसद सुदामा प्रसाद पहुंचे व सभा को संबोधित करते हुए कहा :- इस बार आप का बेटा- भाई सांसद के चुनाव मे जीत हासिल की, यही वजह है कि संसद मे आरा की बात ,मजदूर -किसान की बात, फुटकर दुकानदार की बात, सहारा इंडिया के डुबंत रुपये की, बिजली, सोन नहर की बात उठ रही है।

           साथ ही कहा कि संसद चलने के समय हम दिल्ली रहेंगे अन्यथा आपके बीच रहेंगे, आपके सवालों पर आपके साथ संघर्ष करेंगे, गरीबों के 5 डी. जमीन की मांग पर रच रहा आंदोलन आगे बढेगा और हम अपनी लडाई के बल पर इस आंदोलन को जितेंगे।

         सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य व इंसाफ मंच के राज्य सचिव क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि आरा अंचल कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है, मोटेशन व परिमार्जन के नाम पर आम आदमी को परेशान किया जा रहा है, इस नाम पर जबरदस्त लूट-खसोट जारी है व 

क्यामुद्दीन अंसारी ने आरा अंचल पदाधिकारी से मांग करते हुए कहा सभी गरीबों को ₹6000/ मासिक से कम का आय प्रमाण पत्र बनाना ही होगा व पक्का मकान बनाने मे आरा प्रखंड मे भारी अनियमितता है इसे ठीक करना होगा।

धरना स्थल पर आरा प्रखंड विकास पदाधिकारी वर्तमान समय में अंचल पदाधिकारी के चार्ज मे थे आकर मांग पत्र को लिए अंचल कार्यालय को ₹4500/ का आय प्रमाण पत्र का आवेदन सुपुर्द किया गया।

              धरना स्थल पर सामिल प्रमुख लोगों मे राज्य कमिटी सदस्य आरा नगर सचिव सुधीर सिंह, राज्य कमिटी सदस्य व मोफसिल सचिव विजय ओझा, जिला कार्यालय सचिव दिलराज प्रीतम, कामता प्रसाद बिन्द, उपेन्द्र पाल, महेश पासवान, हरेराम सिंह, रौशन कुशवाहा, सुरेश पासवान, संतविलाश राम, राजेन्द्र यादव, हरिशंकर साह सहित कई अन्य लोग शामिल रहे।
Share
Published by
Gautam Anubhavi

Recent Posts