आरा/भोजपुर| जगदीशपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में स्मार्ट मीटर के खिलाफ राजद के बैनर तले एक दिवसीय धरना के दिया गया| धरना में शामिल जगदीशपुर विधायक राम विशुन सिंह लोहिया ने कहा की स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को बढ़ा हुआ बिल मिल रहा है,जो गरीबों पर आर्थिक बोझ बढ़ाएगा। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के आह्वान के जवाब में बिहार में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने के खिलाफ राजद ने प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना विधायक प्रतिनिधि देवसुंदर यादव के नेतृत्व व भोला खां की अध्यक्षता में धरना दिया गया|
उपभोक्ताओं को पारंपरिक मीटरों की तुलना में बढ़े हुए बिल मिल रहे हैं। धरना को पूर्व विधायक भाई दिनेश,पूर्व जिप सदस्य गोरखनाथ यादव, रीता देवी,रेनू देवी ने भी संबोधित कियाधरनास्थल पर पहुंचे सीओ विश्वजीत नीलांकर के माध्यम से विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।इस मौके पर अनिल यादव,अवधेश यादव, श्रीभगवान सिंह, हसामुद्दीन उर्फ भूटी,सुनील शर्मा,अजय यादव मुनजी यादव, साबिर वारसी, वैजयंती देवी, गोरखनाथ सिंह यादव, हबीब वारसी,अमरेन्द्र यादव,राजू यादव सहित सैकड़ों राजद नेता व कार्यकर्ता थे।