Bihar

स्टार प्रचारक विधान परिषद सदस्य रामबली चंद्रवंशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा राजद कांग्रेस भाकपा माले का महागठबंधन अटूट है।

भोजपुर/बिहार। महागठबंधन समर्थित 194 आरा विधानसभा से भाकपामाले प्रत्याशी क्यामुद्दीन अंसारी को झंडा पर तीन तारा पर बटन दबा कर जिताने लिए महागठबंधन के राजद स्टार प्रचारक राजद और विधान परिषद के सदस्य रामबली चंद्रवंशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा राजद कांग्रेस भाकपा माले का महागठबंधन अटूट है।

महागठबंधन विचारों के आधार पर बना है भाजपा के सांप्रदायिकता के खिलाफ और महागठबंधन की सरकार बनी तो में तेजस्वी के पहले मंत्रिमंडल से दस लाख (10,00000)  बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा।
राष्ट्रीय जनता दल हमेशा अति पिछड़ा समाज को मान सम्मान देने का काम करती रही है बिहार विधानसभा के चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल ने 24 अतिपिछड़ा उम्मीदवार उतारने का काम किया है जबकि जनता दल यूनाइटेड अपने आप को अति पिछड़ा की पार्टी कहती है।
मात्र 18 अति पिछड़ा प्रत्याशी देने का काम करती महागठबंधन सामाजिक न्याय के लोगों को नेता बनने मौका है और हमारे जैसे एक आम कार्यकर्ता को अति पिछड़ा समाज के आने वाले कार्यकर्ता को साधारण कार्यकर्ता को लालू जी तेजस्वी जी ने बिहार विधान परिषद का सद0स्य बना कर अति पिछड़ा समाज को मान सम्मान देने का काम किया है कॉन्फ्रेंस में राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष दानी प्रजापति छात्र राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वदेश स्वराज पूर्व महापौर राजद नेता सुनील कुमार यादव अमित कुमार बंटी अधिवक्ता माले नेता सुरेश विश्वकर्मा विनोद चंद्रवंशी लल्लू कुमार चंद्रवंशी सत्यदेव कुमार चंद्रवंशी भाकपा माले नेता दिलराज प्रीतम अभय कुशवाहा मौजूद थे
Share
Published by
DNTV इंडिया NEWS