स्कार्पियो और ट्रक की टक्कर में एक लाख का ईनामी दीप सिदू मौत।

घटना देर रात 9 बजे के बाद।
दीप सिद्दू अपनी कार में अपनी महिला मित्र के साथ कार में जा रहा था उसकी कार खड़े ट्रक में घुस गयी।
पुलिस का कहना है कि उसकी महिला खतरे से बाहर है पुलिस पूरे मामले की जांच में लगी है पुलिस सूत्रों के अनुसार अभी कहना मुश्किल है कि यह हादसा है या फिर किसी ने योजना बनाकर यह घटना कराई है।
उसकी महिला मित्र को खतरे से पूरी तरह बाहर बताया जा रहा है उल्लेखनीय है कि लाल किले पर हंगामा करने के बाद दीप सिद्धू के फरार होने पर एक लाख का इनाम भी घोषित किया गया था दबी जुबान से इस घटना को पंजाब चुनाव से भी जोड़ कर देखा जा रहा है
Share
Published by
DNTV इंडिया NEWS

Recent Posts