आरा/बिहार। भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित ब्लड बैंक- रमना रोड में सुधीर कुमार पूर्वे, राज्यकर आयुक्त शाहाबाद अंचल के नेतृत्व में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
रक्तदान कार्यक्रम की अध्यक्षता रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉक्टर विवेकानंद यादव ने किया।
उपस्थित अन्य अधिकारियों में वाइस चेयरमैन डॉ निर्मल कुमार सिंह, वॉइस पेटर्न लाल दास राय, डॉ राजेश कुमार सिह व डॉक्टर के के सिंह सहित कई अन्य लोग रहे।
सेल टैक्स की तरफ से आयोजित आज के इस रक्तदान शिविर में सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत अजय कुमार सिंह असिस्टेंट कमिश्नर, सुजाता प्रसाद असिस्टेंट कमिश्नर, ज्योति नंदन असिस्टेंट कमिश्नर, ने रक्त दान देकर किया।
इस अवसर पर चेयरमैन डा वी एन यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि, रक्तदान पीड़ित मानवता की सेवा के लिए बहुत ही बड़ा माध्यम है ।
पूर्व जॉइंट कमिश्नर सुधीर कुमार ने कहा कि मैं बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं की सेल टैक्स विभाग की तरफ से पहली बार जिले में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया हैं। इस मानवता की सेवा के लिए हम आगे भी तत्पर रहेंगे।
कार्यक्रम में लाल दास राय ने कहा कि विभाग के सभी अधिकारी नौजवान है और जिस उत्साह से उन्होंने आज रक्तदान किया यह काबिले तारीफ है।
कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन डॉ निर्मल कुमार सिंह वाइस चेयरमैन, शिविर संचालन प्रभारी व चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर के के सिंह, कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण माधव अग्रवाल एवं सचिव डॉ विभा कुमारी के देखरेख में किया गया है।
आज के रक्त दाताओं में सुजाता प्रसाद, ज्योति नंदन, अजय कुमार सिंह, मुन्ना पाल, सुनील कुमार श्रीवास्तव, धर्मवीर सिंह, संजीव कुमार मिश्रा, चंदन कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, भीम राम, अमरेश कुमार सिंह, संजीव प्रसाद एवं सियाराम पाठक रहे।