आरा/भोजपुर। चरपोखरी गोवध॑न पूजन, भैया दूज,चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर महर्षि सद्गुरु सदाफल देव आश्रम सेमरांव में ब्रह्मा विधा विहंगम योग संत समाज का वृहद संत समागम आयोजित किया गया। मंच संचालन अरूण कुमार चौबे ने किया। आगामी 6-7 दिसंबर 2024 को स्वर्वेद महामंदिर धाम उमराहां, वाराणसी में 25000 हजार कुंडीये वैदिक हवन यज्ञ आयोजित किया गया है, जो विश्व का वृहद यज्ञ होगा। इस पुनीत यज्ञ में भोजपुर जिला के गुरु भाई -बहन अपनी सेवा समर्पण और सहभागिता निभाने के लिए दृढ़ संकल्प लिया।
पीरो अनुमंडल संयोजक धर्मेन्द्र कुमार धीरज ने कहा – हम सब एक ही पिता के पुत्र – पुत्री है,हम सभी को मिलकर उत्साह पूर्वक सेवा करना चाहिए। सेवा के बल पर ही हम सब जीवन पथ पर अग्रसर होंगे ।
पटना पश्चिमी मंत्री उमेश कुमार ने कहा – सद्गुरु के आधार से ही हम सभी पूर्णता को प्राप्त कर सकते हैं। रामायण में हनुमान जी ने अपनी दासत्व भाव को दर्शाया है उसी प्रकार हम सभी विहंगम योगी को अपनी दासत्व भाव को दर्शायेंगे तभी हम सभी का उतरोतर विकास होगा। जिसने भी गुरु के निर्देशन में अपने जीवन को समर्पित कर दिया है उसी का जीवन धन्य है।हम सभी कम से कम एक कुंड की सेवा समर्पित करने का प्रयास करना चाहिए।
बिहार राज्य समन्वयक सह दक्षिण बिहार महामंत्री श्री भूपेन्द्र राय ने कहा — सुपूज्य संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज विगत सितंबर माह में भोजपुर जनपद के सम्पूर्ण जन-मानस को स्वर्वेद महामंदिर धाम पर होने वाले वार्षिकोत्सव में आने का निमंत्रण दिये है,उसी कड़ी में यह सत्संग आयोजित है । आज के कार्यक्रम में लगभग 350 हवन कुंड की सेवा देने केलिए गुरु भाई -बहन ने संकल्प लिया।
आज के कार्यक्रम में भोजपुर जिला सचिव विजय पाण्डेय,उप सचिव योगेन्द्र सिंह, मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार, आश्रम प्रभारी वीरपाल सिंह, आरा अनुमंडल संयोजक श्रीकृणा प्रसाद,हरे राम पाठक, विधा सिंह,लाल बाबू मिश्रा, बिरेंद्र सिंह, युवा प्रखंड प्रभारी चरपोखरी — हरे राम प्रजापति, मालती देवी,निलम देवी, विमला देवी, श्यामा देवी, के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।