पटना/बिहार| जगदीशपुर नगर संपूर्ण वैश्य समाज के अध्यक्ष सह पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी सुरेंद्र साह ने एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को पटना में भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से मुलाकात की। सुरेंद्र साह ने प्रदेश अध्यक्ष को गुलदस्ता भेंट करते हुए शॉल ओढ़ाकर उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बधाई दी। साथ ही 9 सूत्री मांगों से संबंधित प्रदेश अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपते हुए उनसे विभिन्न विभागों को मंत्री के मार्गदर्शन प्राप्त करते हुए मांगों पर अमल करने का अनुरोध की।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने संतोषजनक आश्वासन देते हुए कहा की बिहार के सभी पात्र लाभको को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याण योजनाओं की लाभ मिलेगा। इसको लेकर सरकार और प्रशासन द्वारा प्रचार प्रसार भी की जा रही है। सुरेंद्र साह ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष से मिलकर जगदीशपुर नगर के विभिन्न समस्याओं और विकास कार्यों से संबंधित अवगत कराया गया है, जिस पर उनके द्वारा पहल करने की बात कही गई है।
आगे सुरेंद्र साह ने कहा कि स्लम बस्ती में प्रधानमंत्री आवास योजना को धरातल पर लाने का कार्य जिससे दलित एवं महादलित परिवार को छत मिलें जगदीशपुर वार्ड नं0-01 में राष्ट्रीय उच्च पथ (NH-319) से बाबा योगेश्वर नाथ धाम तक PCC सड़क निर्माण, जगदीशपुर नगर पंचायत में वार्ड नं0-01 से वार्ड नं0-18 तक में स्थित सभी शमशान घाट का बाउन्ड्री वाल एवं शेडनुमा शव दाह गृह का निर्माण कार्य, जगदीशपुर नगर पंचायत में विवाह भवन, सम्राट भवन एवं स्थायी बस स्टैन्ड निर्माण कार्य,पुरातत्व विभाग (भारत सरकार) द्वारा वीर कुँवर सिंह किला मैदान में रामलीला मैदान के उतरी छोर पर 25-30 दुकानों का निर्माण कर लाभुकों को लीज पर देने का प्रावधान करने, जगदीशपुर नगर पंचायत में एक 100 सीटों की क्षमता वाली लाइब्रेरी का निर्माण किया जाए जो कि सर्व सुविधा से सम्पन्न हो।,जगदीशपुर नगर पंचायत के चार-पाँच वार्डो में बिहार सरकार की भूमि को चिंहित कर छोटे-छोटे पार्को का निर्माण कार्य किया जाए।, जगदीशपुर नगर पंचायत में 1 से 18 वार्डों के लिए दो पानी टंकी है जिससे पूरा जगदीशपुर में पानी सप्लाई किया जाता है। अभी भी कुछ ऐसे वार्ड है, जिसमें पानी का सप्लाई आज तक नहीं हुआ है, और जिसमें सप्लाई हो रहा है विगत 10-15 दिनों से बंद है। जिससे जनता को पानी की समस्या सहित अन्य मांग शामिल है।
उपस्थित लोजपा (रामविलास) जिला उपाध्यक्ष सह विधानसभा प्रभारी संजय पासवान, आदित्य गुप्ता परशुराम गुप्ता श्री भगवान शर्मा संतोष कुमार प्रजापति विनोद गुप्ता संजय पासवान शौकत अली रंजीत कुमार चंचल सरबजीत कुमार राजकुमार राम सुरेंद्र कुमार चंद्रवंशी संजय केसरी दीपक कुमार उपस्थित लोग आदित्य गुप्ता परशुराम गुप्ता श्री भगवान शर्मा संतोष कुमार प्रजापति विनोद गुप्ता संजय पासवान शौकत अली रंजीत कुमार चंचल सरबजीत कुमार राजकुमार राम सुरेंद्र कुमार चंद्रवंशी संजय केसरी दीपक कुमार रहे|
आरा में विहंगम योग के माध्यम से आत्मा के ज्ञान और ध्यान साधना पर जोर | Read More
धरना व्यवसायियों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों की आवाज बुलंद करने की दिशा में एक अहम कदम साबित… Read More
सहारा भुगतान सम्मेलन की तैयारी में जुटे नेता, पटना में 5 जनवरी को होगा बड़ा आयोजन Read More
हाईवे पर गैस टैंकर हादसा Read More
भोजपुरी को राजभाषा दर्जा देने की अपील Read More
17 जनवरी को जिला मुख्यालयों पर धरना, 15 मार्च से राज्यव्यापी सदस्यता अभियान शुरू होगा Read More