जिले की हलसी थाना क्षेत्र के महरथ गांव के समीप सोमवार की सुबह सड़क किनारे खड़े व्यक्ति एवं दो बच्चों को अनियंत्रित बोलेरो वाहन ने टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर युवक की मौत हो गई। डीजे लदा बोलेरो पिकअप भान अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटने से लगभग एक दर्जन लोग घायल होने की खबर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लखीसराय जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के खड़गबारा गांव के समीप एक डीजे लदा अनियंत्रित बोलेरो पिकप भान गड्ढे में पलट जाने के कारण एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बताते चलें कि सभी घायल नवादा जिले के वाजिदपुर गांव से बारात लेकर लखीसराय जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के खड़गबारा गांव में आए हुए थे । विवाह के पश्चात सुबह वाजिदपुर वापस जाने के क्रम में खड़ग वारा चौक के समीप डीजे लदा पिकअप भान पलट जाने के कारण एक दर्जन लोग घायल हो गए घायलों में से दो लोगों की हालत चिंताजनक है जिन्हें सदर अस्पताल से पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। खबर लिखे जाने तक की रिपोर्ट।
आरा में विहंगम योग के माध्यम से आत्मा के ज्ञान और ध्यान साधना पर जोर | Read More
धरना व्यवसायियों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों की आवाज बुलंद करने की दिशा में एक अहम कदम साबित… Read More
सहारा भुगतान सम्मेलन की तैयारी में जुटे नेता, पटना में 5 जनवरी को होगा बड़ा आयोजन Read More
हाईवे पर गैस टैंकर हादसा Read More
भोजपुरी को राजभाषा दर्जा देने की अपील Read More
17 जनवरी को जिला मुख्यालयों पर धरना, 15 मार्च से राज्यव्यापी सदस्यता अभियान शुरू होगा Read More