सुबह से अभी तक जिले में हुए सड़क हादसों में लगभग एक से अधिक की मौत व डेढ़ दर्जन से अधिक घायल।

लखीसराय/- जिले भर मे सुबह से अभी तक लगातार अलग अलग सड़क हादसों में लगभग एक की मौत लगभग डेढ़  दर्जन से अधिक लोग घायल होने की खबर से अस्पताल प्रशासन और जिला प्रशासन सकते में हैं। शादी विवाह व तिलक लगन मे जल्दी बाजी मे वाहनों को अपने गणतव्य स्थान पर जाने की चक्कर में सड़क हादसा की मामलों में तेजी आ गई हैं।

जिले की हलसी थाना क्षेत्र के महरथ गांव के समीप सोमवार की सुबह सड़क किनारे खड़े व्यक्ति एवं दो बच्चों को अनियंत्रित बोलेरो वाहन ने टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर युवक की मौत हो गई। डीजे लदा बोलेरो पिकअप भान अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटने से लगभग एक दर्जन लोग घायल होने की खबर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लखीसराय जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के खड़गबारा गांव के समीप एक डीजे लदा अनियंत्रित बोलेरो पिकप भान गड्ढे में पलट जाने के कारण एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है।

बताते चलें कि सभी घायल नवादा जिले के वाजिदपुर गांव से बारात लेकर लखीसराय जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के खड़गबारा गांव में आए हुए थे । विवाह के पश्चात सुबह वाजिदपुर वापस जाने के क्रम में खड़ग वारा चौक के समीप डीजे लदा पिकअप भान पलट जाने के कारण एक दर्जन लोग घायल हो गए घायलों में से दो लोगों की हालत चिंताजनक है जिन्हें सदर अस्पताल से पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। खबर लिखे जाने तक की रिपोर्ट।

Share
Published by
DNTV इंडिया NEWS