चुनाव

सुदामा प्रसाद का जीत पक्का है|भाई दिनेश

भाई दिनेश के इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार पक्ष में उतरते ही जगदीशपुर विधान सभा क्षेत्र के साथ भोजपुर जिला के राजद कार्य कर्ता और आम आदमी में काफी खुशी दिख रहा है

जगदीशपुर/भोजपुर| इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सुदामा प्रसाद के जीत पक्का करने के लिए बिहार के भावी मुख्यमंत्री माननीय श्री तेजस्वी यादव के निर्देश पर चुनाव प्रचार करने क्षेत्र में उतरते ही राजद कार्यकर्ताओ में खुशी का लहर दौड़ गया है।

भाई दिनेश समर्थक भाई बिरेंद्र सिह ,लाल बहादुर सिंह,बीरबल पासवान,राजू यादव,बीर बहादुर सिंह ने बताया कि भाई दिनेश पूर्व विधायक जगदीशपुर ने हरिगाव,दुल्हिंगनज, ईसाधी बाजार, जितौरा, अगियाव बाजार,जगदीशपुर नगर पंचायत सहित दर्जनों गांव में में दौरा कर सभा बैठक कर जीत दिलाने का अपील किया ।

साथ में सुरेश पहलवान, श्याम बाबू सिंह, दिनेश्वर सिंह मुखिया टुना चौबे , मुखिया श्री राम सिंह, पूर्व मुखिया सुशील सिंह, सरपंच संजय यादव, पूर्व सरपंच दीनानाथ सिंह, मोहन सिंह, श्री भगवान कुशवाहा, धनज्य सिह, राजेंद्र राय, रामायण सिंह, मोहन यादव,हरी मोहन सिंह,उमेश सिंह,मनोज यादव ,बीर बहादुर शाह , श्याम बिहारी सिंह,दशरथ सिंह, सुफल सिह,मंटू यादव, नायक सिंह , राजेंद्र ब्यास सेवा निवृत शिक्षक अमृत सिंह,भुवर सिंह , बटन राय, सुबदार सिंह, बैजनाथ सिह, राजेंद्र सिंह सहित सैकड़ों लोग थे।

भाई दिनेश ने आम लोगो से अपील किया की पांच सौ रुपए में गैस सिलेंडर के लिए,कृषि ऋण माफ कराने के लिए,15 अगस्त तक 30 लाख सरकारी नौकरी पाने के लिए, एक वर्ष में एक करोड़ नौकरी के लिए, देश में अमन, चैन शांति के लिए इंडिया गठबंधन का वोट करे ।

Share
Published by
DNTV इंडिया NEWS

Recent Posts