भेदभाव व विभाजनकारी अन्यायपूर्ण CCA,NRC कानून का विरोध प्रदर्शन में पी एम् नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंकते हुए भाकपा माले आरा कार्व्यकर्ता अन्य |
CAA लागू होने के विरोध में पी एम् नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंकते हुए भाकपा माले कार्यकर्ता आरा /बिहार |
अन्यायपूर्ण CCA कानून लागू करने के खिलाफ भाकपाले के रा ष्ट्रव्यापी विरोध दिवस के आज आरा माले जिला कार्यालय श्रीटोला विरोध मार्च निकालकर बस स्टैंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया!पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान माले कार्यकर्ताओं ने देश में CCA,NRC कानून नहीं चलेगा,CCA कानून वापस लो,देश में मोदी की तानाशाही नहीं चलेगी आदि नारे लगा रहे थे!पुतला दहन कार्यक्रम के बाद बस स्टैंड में सभा आयोजित किया!सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले नगर सचिव दिलराज प्रीतम ने कहा कि दिसम्बर 2019 में पास किये गये भेदभावकारी और विभाजनकारी अन्यायपूर्ण नागरिकता संशोधन कानून को लागू करने वाली नियमावली की अधिसूचना 2024 चुनावों की अधिसूचना आने से ठीक पहले जारी करना एक राजनीतिक साजिश का संकेत है!जैसा कि अमित शाह ने खुद सीएए की’क्रोनोलॉजी’समझाते हुए कहा था कि इस कानून को लागू करने के बाद एनआरसी-एनपीआर को देशव्यापी स्तर पर लाया जायेगा जिसके माध्यम से दस्तावेज न दिखा पाने वाले नागरिकों को नागरिकता के अधिकार से वंचित कर दिया जायेगा. सीएए नागरिकों को धर्म के आधार पर बांटने के मकसद से लाया गया है,जो भ्रामक रूप से गैरमुस्लिम’शरणार्थियों’को नागरिकता देने और मुसलमानों की नागरिकता छीनने,यहां तक कि देश निकाल देने,तक की बात करता है!लेकिन असम में की गयी एनआरसी की कवायद और देश में जगह-जगह चलाये जा रहे बुलडोजर ध्वस्तीकरण अभियानों से स्पष्ट हो चुका है कि आदिवासियों और वनवासियों समेत सभी समुदायों के गरीब इससे प्रभावित होंगे!
आगे माले नगर सचिव दिलराज प्रीतम ने कहा कि देश का लोकतांत्रिक अभिमत और समान नागरिकता एवं संवैधानिक अधिकार आन्दोलन ने सीएए-एनआरसी के पूरे पैकेज को संविधान पर हमला बता कर खारिज कर दिया है!चुनाव से पहले सीएए नियमावली की अधिसूचना ने लोकतंत्र के संवैधानिक आधार को बचाने के जनआन्दोलन की अनिवार्यता को पुन: रेखांकित किया है!मोदी सरकार को आगामी आम चुनावों में सत्ताच्युत करना जरूरी हो गया है!
हम अपने अधिकारों के लिए संघर्षरत समाज के सभी तबकों से एमएसपी के कानूनी अधिकार के लिए लड़ रहे किसानों, श्रम अधिकारों के लिए लड़ने वाला मजदूर वर्ग,पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए संघर्षरत सरकारी कर्मचारियों, सुरक्षित रोजगार की मांग कर रहे युवाओं,आजादी,सुरक्षा और समान अधिकारों के लिए संघर्षरत महिलाओं,जातीय जनगणना व विस्तारित आरक्षण की मांग कर रहे वंचित लोगों,क्षेत्रीय पहचान और संघीय लोकतंत्र की संवैधानिक गारंटी की जद्दोजहद में जुटीं राष्ट्रीयताओं से अपील करते हैं कि वे भेदभावपूर्ण और विभाजनकारी सीएए के विरुद्ध समान नागरिकता आन्दोलन का साथ दें!हमें एकजुट रहना होगा ताकि जनता को बांटने व आगामी चुनावों में फासिस्ट ताकतों को शिकस्त देने के मिशन से जनता का ध्यान हटाने की मोदी सरकार और भाजपा की साजिश नाकामयाब हो!
पुतला दहन कार्यक्रम में भाकपा-माले राज्य कमेटी सदस्य विजय ओझा,जिला कमेटी सदस्य,नंदजी राम,बिष्णु ठाकुर, निरंजन केशरी,राजेंद्र यादव,संतविलास राम,सुरेश पासवान,रौशन कुशवाहा,रामाशंकर प्रसाद,रणधीर कुमार राणा,राजू प्रसाद,प्रमोद रजक आदि कई लोग शामिल थे!
आरा में विहंगम योग के माध्यम से आत्मा के ज्ञान और ध्यान साधना पर जोर | Read More
धरना व्यवसायियों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों की आवाज बुलंद करने की दिशा में एक अहम कदम साबित… Read More
सहारा भुगतान सम्मेलन की तैयारी में जुटे नेता, पटना में 5 जनवरी को होगा बड़ा आयोजन Read More
हाईवे पर गैस टैंकर हादसा Read More
भोजपुरी को राजभाषा दर्जा देने की अपील Read More
17 जनवरी को जिला मुख्यालयों पर धरना, 15 मार्च से राज्यव्यापी सदस्यता अभियान शुरू होगा Read More