Categories: Bihar

सीएए-एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ इंसाफ मंच द्वारा चलाएगा अभियान/ आंदोलनकारियों व अल्पसंख्यकों के दमन से बाज आए नीतीश सरकार व यूपी में आतंक राज स्थापित करने की निंदा। पढ़िए पूरी खबर….

कार्यालय: छज्जूबाग, पटना, आवास संख्या – 13
फोन नंबर – 9430574252

बिहार/पटना 30 दिसंबर 2019

इंसाफ मंच की राज्यस्तरीय बैठक में सीएए-एनआरसी-एनपीआर के खिलाफ राज्यव्यापी अभियान चलाने का फैसला किया गया। पटना के छज्जूबाग में आयोजित बैठक में 25 जनवरी से पहले राज्य के प्रखंड मुख्यालयों पर कार्यक्रम आयोजित कर संघ-भाजपा के झूठ का पर्दाफाश करने का निर्णय लिया गया।

साथ ही यूपी और देश के अन्य दूसरे हिस्सों में एनआरसी-सीएए-एनपीआर के खिलाफ आंदोलन कर रहे लोगों में खासकर अल्पसंख्यक समुदाय पर बर्बर पुलिसिया दमन की निंदा की गई व यूपी में आतंक राज की स्थापना करने की कोशिशों का तीखा प्रतिवाद व यूपी की ही तर्ज पर बिहार में भी आंदोलनकारियों को लगातार दबाया जा रहा है। 21 दिसंबर को बिहार बंद के दौरान औरंगाबाद व पटना के फुलवारीशरीफ में अल्पसंख्यक समुदाय पर हमले व जेल भेजे जाने की घटना की निंदा की गई। वही इंसाफ मंच के नेताओं ने कहा कि भाजपा व संघ देश में मनुस्मृति को थोपना व अल्पसंख्यकों दलित-गरीब, वंचित तबके को निशाना बना रहे हैं। सीएए कानून पूरी तरह से देश के संविधान के मूल चरित्र के खिलाफ है। इस कानून की वापसी तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी।

प्रेस बयान में आगे कहा गया है कि जब सीएए और एनआरसी पर केंद्र सरकार घिर गई है, तो प्रधानमंत्री मोदी झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं, कह रहे हैं कि एनआरसी पर कोई चर्चा ही नहीं हुई। अमित शाह कह रहे हैं कि एनआरसी और एनपीआर में कोई संबंध नहीं है, यह सरासर झूठ है। दरअसल एनपीआर एनआरसी की पहली कड़ी है।

इंसाफ मंच के नेताओं ने तमाम न्यायप्रिय नागरिकों से देश को बचाने की इस लड़ाई में आगे बढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया है। कहा कि इस ऐतिहासिक जनउभार में हिंदु – मुसलमानों की शानदार एकता देखने को मिल रही है। यही भारत का असली चरित्र है। हमें इस परंपरा और विरासत को जारी रखना होगा।

बैठक मंच के राज्य सचिव कयामुद्दीन अंसारी, मुजफ्फरपुर से सूरज कुमार सिंह व फहद आलम, सिवान से नईमुद्दीन अंसारी, मो. इम्तेयाज, नेयाज आलम सिद्दकी, मो. नईम आलम, शफी अहमद, मो. इस्हाक और भाकपा-माले नेता धीरेन्द्र झा उपस्थित थे.

Share
Published by
DNTV इंडिया NEWS