आरा /बिहार| समय दोपहर 3 बजे- स्थान- गोला मोहल्ला निवास स्थान आरा मै सूर हुआ सर्वप्रथम स्वर्गीय बैजनाथ प्रसाद गुप्ता स्वर्गीय राम सवारी देवी को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया उसके बाद तमाम लोगों ने स्वर्गीय बैजनाथ प्रसाद गुप्ता स्वर्गीय राम सवारी देवी के तैल्य चित्र पर फूल का माला चढ़कर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया|
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए भाक़पा माले केंद्रीय कमेटी के सदस्य जवाहरलाल सिंह यादव राजद नेता आरा बक्सर के पूर्व एमएलसी श्री लाल दास राय जी जदयू नेता राजू रंजन श्रीवास्तव जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष हकीम प्रसाद आरा नगर निगम के पूर्व महापौर अवधेश यादव युवा राजद के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र राम सीपीआईएमएल नेता दिलराज प्रीतम राजनाथ राम शहाबुद्दीन कुरैशी आरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता राकेश मिश्रा पूर्व सचिव विद्यानिवास सिंह उर्फ दीपक सिंह अजीत तिवारी कांग्रेस नेता पंनग त्रिपाठी अधिवक्ता श्रद्धांजलि सभा को संबोधित किया पूर्व विधान परिषद लालदास राय ने कहा की स्वर्गीय बैजनाथ प्रसाद गुप्ता इस जिले के चर्चित कपड़ा व्यवसाय रहे हैं और साथ ही साथ इस शहर के सामाजिक कार्यों में भी रहते थे हमेशा गरीब गुरुओं के सुख-दुख में हमें की मदद करते रहते थे 1978 में उन्होंने गोला मोहल्ला विकास समिति बनाकर विकास कार्यों में लगे रहते थे उनके पोता जो इस शहर के जुझारू कार्यकर्ता और नेता सीपीआईएमएल के है अधिवक्ता भी है नगर निगम से प्रतिनिधि भी रहे हैं उनकी बहू श्रीशैल कुमारी देवी भी वार्ड पार्षद 21रही है
अमित कुमार बंटी जो हमेशा सामाजिक न्याय के संघर्षों में समाज में आपसी भाईचारा प्रेम रोजी-रोटी रोजगार के सवाल पर संघर्ष करते हैं आज उन्होंने अपने पूर्वजों के याद में कंबल वितरण किया जो नेक कार्य है हम सराहना करते हैं और अपील करते हैं कि हर लोग अपने पूर्वज को याद करें श्रद्धांजलि सभा के बाद सैकड़ो गरीब गुरबा महिला पुरुष के बीच कंबल का वितरण किया गया श्रद्धांजलि सभा और कंबल वितरण कार्यक्रम में शामिल प्रमुख लोगों में सीपीआईएमएल केंद्रीय कमेटी के सदस्य जवाहरलाल सिंह यादव राजनाथ राम दिलराज प्रीतम राष्ट्रीय जनता दल आरा बक्सर के पूर्व विधान पार्षद लाल दास राय युवा राजद
भोजपुर जिला अध्यक्ष शैलेंद्र राम गांगुली यादव पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष हाकिम प्रसाद आरा नगर निगम के पूर्व महापौर अवधेश यादव जदयू नेता राजीव रंजन श्रीवास्तव आर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता राकेश मिश्रा पूर्व सचिव विद्या निवास सिंह उर्फ दीपक सिंह पत्रकार मृत्युंजय सिन्हा कांग्रेस नेता अधिवक्ता पनग कुमार त्रिपाठी व्यावसायिक संघ के नेता कृष्ण रंजन गुप्ता बबलू गुप्ता राजेंद्र यादव वार्ड पार्षद मोहम्मद राजन उर्फ़ फैज पार्षद प्रतिनिधि ललू कुमार पिंटू चंद्रवंशी सुशील कुमार श्रीवास्तव अशोक राम भोलाराम संदीप सिंह बबलू सिंह मुखिया यादव श्रीधर रौनियार गोलू गुप्ता राहुल नटराज छोटे नटराज अंकित कुमार साधु यादव पप्पू नटराज संदीप सिंह बृजेश गुप्ता विनोद कुमार उमेश पटेल सुरेश पटेल घनश्याम दास गुप्ता प्रकाश गुप्ता किरण कुमारी गुप्ता शोभा देवी गुप्ता कंचन कुमारी गुप्ता अनू गुप्ता मुस्कान कुमारी गुप्ता अनुष्का कुमारी गुप्ता काव्या कुमारी गुप्ता श्रेयांश कुमार गुप्ता रेयांशु कुमार गुप्ता पत्रकार आकाश कुमार वीर बहादुर चंद्रवंशी सुनील चंद्रवंशी अनू गुप्ता बृजेश गुप्ता हिमांशु कुमार मोहम्मद अमसल मोहम्मद सनी इत्यादि लोग शामिल थे
आरा में विहंगम योग के माध्यम से आत्मा के ज्ञान और ध्यान साधना पर जोर | Read More
धरना व्यवसायियों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों की आवाज बुलंद करने की दिशा में एक अहम कदम साबित… Read More
सहारा भुगतान सम्मेलन की तैयारी में जुटे नेता, पटना में 5 जनवरी को होगा बड़ा आयोजन Read More
हाईवे पर गैस टैंकर हादसा Read More
भोजपुरी को राजभाषा दर्जा देने की अपील Read More
17 जनवरी को जिला मुख्यालयों पर धरना, 15 मार्च से राज्यव्यापी सदस्यता अभियान शुरू होगा Read More