DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

सामग्री पैकेजिंग व ईवीएम सीलिंग के कार्य की प्रगति का जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जायजा लिया गया ।

भोजपुर/ आरा। लोकसभा चुनाव कोले शनिवार को जिलाधिकारी  सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी संजीव कुमार द्वारा बाजार समिति अवस्थित बज्रगृह में विधानसभा वार इवीएम सीलिंग के कार्य का निरीक्षण किया गया।

                                 

सीलिंग कार्य के तहत सभी  कंट्रोल यूनिट में प्रत्याशी के नामों की सेटिंग, वीवीपैट में चुनाव चिन्ह लोडिंग का कार्य किया जा रहा है। कंट्रोल यूनिट को बैलट यूनिट व वीवीपैट से जोड़कर इसकी चेकिंग भी की जा रही है। इस कार्य  के सुचारू एवं सुव्यवस्थित संपादन सुनिश्चित करने कोले विधानसभा वार सहायक निर्वाची पदाधिकारी  को दायित्व दिया गया है। जिलाधिकारी ने विधानसभा वार लगे टेबुल पर जाकर प्रतिनियुक्त कर्मियों से तकनीकी पहलुओं के बारे में पूछताछ कर संचालित कार्यों की गुणवत्ता व मूल्यांकन के बारे में जानकारी प्राप्त की। ईवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी की देखरेख में संपन्न की जा रही है। विदित हो कि कार्य के गुणवत्तापूर्ण संपादन हेतु विधानसभा वार छ: टेबल बनाए गए हैं।  प्रत्येक टेबुल पर चार कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। संपूर्ण कार्य की मॉनिटरिंग सीसीटीवी कैमरा तथा वीडियोग्राफी द्वारा की जा रही है ताकि कार्य मैं पारदर्शिता कायम रखा जा सके। दूसरी ओर जिलाधिकारी ने जिला स्कूल में संचालित सामग्री कोषांग का भ्रमण कर सामग्री की पैकेजिंग एवं तैयारी की स्थिति  का जायजा लिया गया। सभी मतदान कर्मियों को विधानसभा वार निर्धारित मतदान सामग्री वितरण केंद्र पर 17 मई को योगदान दिया जाना है। वहीं से 18 मई को मतदान सामग्री के साथ सभी मतदान कर्मी अपने अपने निर्धारित मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगे इसे ध्यान में रखते हुए मतदान सामग्री कोषांग के कर्मी द्वारा चेक लिस्ट के अनुसार मतदान सामग्री की पैकेजिंग की तैयारी जारी किया गया हैं। इस कार्य को समय पूरा करने हेतु मतदान सामग्री कोषांग में पर्याप्त संख्या में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है मतदान सामग्री की तैयारी कोषांग के नोडल पदाधिकारी की देखरेख में संचालित है। प्राप्त जानकारी  के अनुसार मतदान सामग्री के पैकेजिंग का कार्य 15 मई तक पूरा कर लिया जाएगा क्योंकि 16 मई से विधानसभा वार बनाए गए डिस्पैच सेंटर पर मतदान सामग्री को भेजने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। 17 मई को योगदान के साथ मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री का पैकेट एवं चेक लिस्ट उपलब्ध कराया जाएगा।