भाकपा माले

साउथ एशिया कॉम्बैट कुश्ती चैंपियनशिप के विजेताओं के सम्मान में आरा में सम्मान समारोह आयोजित|

कॉम्बैट कुश्ती खेल को राष्ट्रीय ओलंपिक खेल में शामिल कराये सरकार-स्वदेश भट्टाचार्य

आरा/भोजपुर| 30 अगस्त 2024 को काठमांडू में आयोजित साउथ एशिया कॉम्बैट कुश्ती चैंपियनशिप 2024 में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए नागरिक प्रचारिणी सभागार, आरा में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन प्रतिभा सम्मान समारोह समिति द्वारा किया गया।

समारोह की शुरुआत संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई। उद्घाटन भाकपा-माले पोलित ब्यूरो सदस्य एवं वरिष्ठ नेता स्वदेश भट्टाचार्य ने किया। इस अवसर पर गोल्ड मेडल विजेता श्रीटोला निवासी राधा पहलवान, तियरा गांव निवासी पंचरत्नी कुमारी, वीरमपुर निवासी अनुपम कुमार आर्या और उनकी बहन सिल्वर मेडल विजेता अर्चना कुमारी आर्या को शॉल, स्मृति चिह्न और प्रोत्साहन राशि (₹5000) देकर सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह में भाकपा-माले के कई वरिष्ठ नेता, शिक्षक, समाजसेवी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। खिलाड़ियों के परिजनों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इसके बाद राजू रंजन, रतन कुमार राम और योगेश मुरारी जैसे कलाकारों ने खिलाड़ियों के सम्मान में गीत प्रस्तुत किए।

भाकपा-माले नेता स्वदेश भट्टाचार्य का संबोधन
भट्टाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि भोजपुर और बक्सर के इन दलित और गरीब घरों के बच्चों ने अपनी मेहनत से देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार पर खिलाड़ियों के प्रति उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को पर्याप्त समर्थन और अवसर नहीं मिल रहे हैं।

उन्होंने सुझाव दिया कि खेल के विकास के लिए सरकार को एक सकारात्मक और खिलाड़ी-केंद्रित नीति बनानी चाहिए। प्रतिभा सम्मान समारोह समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है।

समिति की मांगें
समारोह के समापन पर दिलराज प्रीतम ने पांच प्रस्ताव प्रस्तुत किए, जिनमें सरकार से निम्नलिखित मांगें की गईं:

1.विजेता खिलाड़ियों के लिए बेहतर प्रशिक्षण की व्यवस्था।
2.खिलाड़ियों की प्रतियोगिता संबंधी सभी खर्चों का वहन।
3.खिलाड़ियों को सम्मानजनक मासिक वेतन।
4.कॉम्बैट कुश्ती को राष्ट्रीय ओलंपिक खेल में शामिल करना।

इस आयोजन में कई प्रमुख व्यक्तित्व और सैकड़ों प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें भाकपा-माले, राजद और अन्य संगठनों के नेता, शिक्षाविद, समाजसेवी और विभिन्न क्षेत्रों के लोग शामिल थे।