Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
Bihar

सहारा इंडिया निवेशक संघर्ष मोर्चा ने 27 दिसंबर 2023 को जिला पदाधिकारी के समक्ष धरना के लिए प्रचार गाड़ी निकाल कर नुकड़ सभा किया गया। क्यामुद्दीन अंसारी।

सहारा इंडिया के सभी खाताधारकों को उनके मूल – धन को सूद सहित वापस करो. – क्यामुद्दीन अंसारी।
आरा/भोजपुर। विदित हो कि भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य व सहारा इंडिया निवेशक संघर्ष मोर्चा के संयोजक क्यामुद्दीन अंसारी ने एक ब्यान जारी कर कहा है कि आज दिनांक 26 दिसंबर 2023 को आरा  मे प्रचार गाड़ी निकाल कर शहर के सभी चौराहों और नुकड़ पर सभा किया गया।
सहारा इंडिया के सभी खाताधारकों के मूल – धन सूद सहित लौटाने की मांग पर आंदोलन  के पहले चरण मे 27 दिसंबर 2023 को भोजपुर जिला पदाधिकारी के समक्ष कलक्ट्रिएट तालाब जे.पी.स्मारक के पास होने वाले  धरना को सफल बनाने की नुकड़ सभा के माध्यम से अपील की गयी आज बस स्टैण्ड, श्रीटोला,बहिरो,अनाईठ, चंदवा,पुलिस लाइन,मौलाबाग,कलक्ट्रिएट तालाब, रेलवे स्टेशन,अबरपुल, मिराचक,धरहरा,मोती सहित दर्जनों जगह किया गया।
 नुकड़ सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य व सहारा इंडिया निवेशक संघर्ष मोर्चा के संयोजक क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि सहारा इंडिया के फ्राड और मोदी सरकार की गलत नीतियों के चलते सहारा इंडिया के निवेशकों का भविष्य अंधकार के गर्त मे चला गया है।
क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि सहकारिता मंत्री आमित साह जी ने 18 जुलाई 2023 को साहारा इंडिया का पोर्टल आप जारी कर छोटे निवेशकों के पैसे लौटाने कि बात की थी.लेकिन कार्पोरेट परस्त मोदी सरकार की नीति ने सहारा इंडिया के निवेशकों के कागजात को ही खारिज कर उन्हें निराश किया है जबकि सहारा सेवा मे सरकार के खाते मे 24700 करोड़ रुपया जमा है।
भाकपा माले नेता ने कहा कि सुप्रिम कोर्ट ने छोटे निवेशकों के धन को लौटाने के लिए 5000 करोड़ रुपया सरकार को रिलिज किया था पर 5000 करोड़ रुपया मे सिर्फ 208 करोड़ रुपया ही सरकार लौटा सकी और शेष रुपये की लूट जारी है।
भाकपा माले नेता क्यामुद्दीन अंसारी ने आह्वान किया कि सहारा इंडिया के निवेशकों का पुरा धन सरकार सूद सहित लौटाने कि मांग पर जिला पदाधिकारी के समक्ष होने वाले धरना मे 27 दिसंबर 2023 को दिन के 11बजे खाताधारक जे.पी.स्मारक कलक्ट्रिएट तालाब पहुंचने की गारंटी करें।
प्रचार मे सामिल प्रमुख लोगों मे सहारा इंडिया निवेशक संघर्ष मोर्चा के सह संयोजक राजु प्रसाद उर्फ नेता जी,राजीव रंजन, मनोज कुमार सिन्हा, विजय कुमार चौधरी मौजूद रहे।