Noida/up भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में कैंसर के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, कैंसर के बढ़ते मामले सभी के लिए चिंता का विषय है। महिलाओं में सबसे अधिक होने वाले कैंसर में ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल और अंडाणु बनाने वाले अंगों ओवेरियन (अंडाशय) या फैलोपियन ट्यूब का कैंसर है।
ओवेरियन कैंसर महिलाओं में होने वाला एक खतरनाक कैंसर है। यह बीमारी शरीर में तब विकसित होती है जब ओवरी और फैलोपियन ट्यूब के आसपास असामान्य कोशिकाएं यानी सेल्स बढ़ने लगते हैं और धीरे-धीरे फैलने लगते हैं। यह प्रक्रिया एक कैंसर वाला ट्यूमर बनाती है, जो खतरनाक होने पर शरीर के बाकी अंगों में भी फैल सकता है।
सवेरा फाउंडेशन द्वारा महिलाओं मेंओवेरियन कैंसर के लिए जागरूकता एवं जांच शिविर का आयोजन को भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड गांव पर्थला, नोएडा में आयोजित किया गया। इसके लिए सवेरा फाउंडेशन द्वारा घर घर सर्वे और जागरूकता के पश्चात 500 महिलाओ की CA 125 और विटामिन डी की मुफ्त जांच AIIMS और अन्य प्रतिष्ठित हॉस्पिटल के डॉक्टर की सुपरविजन में की गई। इस अवसर पर महिलाओ को कैंसर के अतिरिक्त अन्य बीमारियों के लिए भी सलाह प्रदान की गई और सभी लाभार्थी महिलाओं को एक वर्ष के लिए निशुल्क सैनेट्री पैड भी वितरित किए गए। बताते चले सभी लाभार्थी बीपीएल श्रेणी के थे। इस शिविर के लिए सवेरा फाउंडेशन के डॉक्टर और स्वंयसेवी पिछले 10 दिन से घर घर जाकर महिलाओं को ओवेरियन केंसर के प्रति जागरूक करने के साथ उनको जांच कराने के लिए प्रोत्साहित कर रहे थे। हमारे संवाददाता से बात करते हुए डॉक्टर वाय के गुप्ता ने बताया कि ओवेरियन कैंसर के लक्षण का शुरुआती स्तर पर पता नहीं चलता है। इसके लक्षणों पर ध्यान देना जरूरी है। अन्य कैंसरों की तरह ओवेरियन कैंसर का निदान जितनी जल्दी किया जाए, स्वास्थ्य के लिए उतना ही अच्छा है। इससे उपचार के अच्छे परिणाम की संभावना उतनी ही अधिक हो जाती है। शुरुआती दौर में इस कैंसर का डायग्नोसिस करना कठिन है क्योंकि ओवेरियन कैंसर के लक्षण बहुत कम दिखाई देते हैं। डॉक्टर के अनुसार जब कुछ स्वास्थ्य समस्याएं जैसे पीरियड के दौरान कुछ महिलाओं के लिए सूजन या ब्लोटिंग आम लक्षण हो सकता है। ज्यादातर महिलाएं यह नहीं जान पाती हैं कि यह ओवेरियन कैंसर का लक्षण हो सकता है। अक्सर महिला को पेट या पेल्विक रीजन में लगातार दर्द या ज्यादातर दिनों तक लगातार दर्द रहना, थकान महसूस करना हो सकता है, कुछ काम नहीं करने के बावजूद थका हुआ महसूस करना, कुछ महिलाओं को जल्दी-जल्दी यूरीन करने की भी इच्छा हो सकती है। कुछ रोगियों को यूरीन के दौरान जलन या दबाव का अनुभव हो सकता है। ऐसी कोई समस्या आपको लगातार परेशान कर रही हैं, तो सतर्क हो जाएं। इन लक्षणों को ओवेरियन कैंसर का लक्षण मानकर तुरंत अच्छे अस्पताल से इलाज शुरू कर दें।
इतना ही नहीं डॉ वाय के गुप्ता ने महिला लाभार्थियों को इस गंभीर बीमारी के लक्षण बचाव व निदान से अवगत कराया और महिला लाभार्थियों को स्वस्थ रहने और खान पान के बारे में जानकारी प्रदान की। सवेरा फाउंडेशन की सचिव तृप्ति सक्सेना ने भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड का इस शिविर को आयोजित करने में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और आशा व्यक्त की कि भविष्य में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ इस तरह के और जनकल्याणकारी शिविरों का आयोजन किया जायेगा। जांच शिविर मे मौजूद संसद के अधिकारी जितेंद्र मोहन भारद्वाज और प्रसिद्ध समाज सेवी योगेंद्र यादव ने सवेरा फाउंडेशन और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के जनसेवी प्रयासों की सराहना किया गया ।