DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

सरकार के खिलाफ़ जायेंगे कोर्ट। कहा नेता, पदाधिकारी, पत्रकार और जज शराब पीते क्यों नहीं पकड़े गए, शराब बंदी कानून सिर्फ गरीबो पर लागू क्यों ? पप्पु यादव

शराब बंदी पूरी तरह विफल, जहरीली शराब से रोज मर रहे हैं लोग: पप्पु यादव
 आमसारि/बक्सर। जहरीली शराब से मरे लोगो के परिजनों से मिलकर लौटते वक्त जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पु यादव ने आरा चंदवा मोड़ पर विंधवासिनी होटल में किया प्रेस कांफ्रेंस।
सरकार पर निशाना साधते हुए पप्पु यादव ने कहा की बिहार में गरीब लोग कुता बिल्ली की तरह मारे जा रहे है। ज़हरीली शराब ने बक्सर जिला के 7 लोगो की जान ले ली, फिर भी नीतीश कुमार शराबबंदी को जिद बनाए हुए हैं, शराब बंदी को नए तरीके से लागू करने की जरूरत है। 
आज तक नेता, पदाधिकारी, पत्रकार और जज शराब पीते क्यों नहीं पकड़े गए, शराब बंदी कानून सिर्फ गरीबो पर लागू होती है।
साथ ही कहा की युवाओं पर जो दमन हो रहा है वह कतई बर्दाश्त नहीं करेगे, सरकार के खिलाफ़ कोर्ट जायेंगे।
सरकार यूवा विरोधी है, और हम इस सरकार के खिलाफ़ है, आगे MLC चुनाव को लेकर कहा की यह धन पशुओं का चुनाव है, इसमें सिर्फ माफिया किस्म के लोग ही चुनाव लड़ते हैं।
प्रेस कांफ्रेंस में जिला अध्यक्ष आशुतोष सिंह, प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर बबन यादव, प्रदेश महासचिव डॉक्टर ब्रजेश कुमार सिंह, युवा जिलाध्यक्ष लड्डू यादव, छात्र प्रदेश उपाध्यक्ष रितेश कुमार, विश्वविद्यालय अध्यक्ष सुजीत कुशवाहा, आरा प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार, सौरभ पटेल, बंटी कुमार, जिला महासचिव अजय सुमन, आदि मौजूद थे।