Delhi

समाज हित में किया गया बैठक में फरीदाबाद के लोगो से सवाल।

फरीदाबाद/दिल्लीNCR। बुनियादी सुविधाओं से त्रस्त होकर , प्रवासी समाज ने अपना उम्मीदवार मैदान में उतारा है। जब तक यह पुरानी सरकार और पुरानी व्यवस्था रहेगी।

नाले की कीचड़ सड़क पर, पीने का पानी नाले से, खूनी फाटक का लॉलीपॉप, सारे झूठे वादे का जवाब ढूंढने का प्रयास किया है।

इसके लिए शिशर सिन्हा जी की टीम, ,अमित शर्मा जी की टीम राजकुमार जी की टीम ने ,और सत्तन भाई की टीम ने विशेष योगदान दिया है! बड़कल विधानसभा में प्रवासी की 5 लाख आबादी होने के बाद भी कोई भी सरकार ,प्रवासी का दबाव मानने को तैयार नहीं।

प्रवासी को फरीदाबाद से सब कुछ मिला, लेकिन उसका सम्मान और अस्तित्व कभी नहीं मिला। आज भी प्रवासी समाज दूसरे को राजा बनाने के लिए जाने जाते हैं ।

क्षेत्र का सेवक बनने का प्रयास कर रहे हैं। ? समाज के हित में क्या यह सही कार्य हो रहा है। जरूर बताएं, और अपनी सहमति भी दे? मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार।