जयंती सभा को संबोधित करते हुए वार्ड पार्षद सह नेता भाकपा माले अधिवक्ता अमित कुमार बंटी द्वारा कहा गया की संत रविदास जी ने समाज के अंदर भेदभाव के खिलाफ छुआछूत के खिलाफ समानता व लोगों को जागृत करने का काम किया था| आज संत रविदास जी को याद कर उनके मार्गो पर चलने का संकल्प लेने की जरूरत है|
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में वार्ड पार्षद अमित कुमार बंटी, नरेश राम, भोलाराम, पवन राम, प्रेम कुमार राम, निक्की राम, विजय कुमार राम, राहुल राम, मोहम्मद दानिश सहित दर्जनों लोग ने श्रद्धांजलि अर्पित किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया|