Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
Uncategorized

समय पर घर नही लौटने से परिवार परेशान।

जॉर्नलिस्ट चंदन मिश्रा की रिपोर्ट/-

भोजपुर/ चरपोखरी थाना क्षेत्र के चरपोखरी बाजार निवासी किसुन साह की तस्वीर है। जो बीते रविवार दोपहर को घर से निकले है और अभी तक वापस नही आये है। जिससे परेशान घर वालों द्वारा खोजबीन का प्रयास किया गया। खोजबीन के बाद भी कोई जानकारी नही मिली है।

गुमसुदा किसुन साह की फुटेज।

लाख प्रयास से बिफल होने के उपरांत गुमसुदगी की खबर मीडिया को जारी किया गया। और ये आमलोगों से अपील किया कि यदि किसी भी व्यक्ति को ये कही दिखाई दे तो कृपया निम्न मोबाइल नंम्बर- 84095-20280, 62051-04682 पर सूचना दे कर परिवार को परिवार से मिलाकर पुण्य के भागी बने। वैसे में आपको बता दु की आपके साथ-साथ DNtv के पूरी टीम प्रयासरत है। और आमजनता से पूरी टीम की तरफ से अपील है कि यदि ऐसे लोग आपको मिले तो आप DNtv के सदस्य Bhojpur District chief Gautam Kumar Gupta Mob-9430024593 पर सम्पर्क कर पुनीत कार्य का मौका दे सकते है।