DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

सद्गुरु सदाफल देव आश्रम,चना बक्सर में बैठक सह सत्संग संपन्न|

बक्सर/बिहार | सद्गुरु सदाफल देव आश्रम,चना बक्सर में बैठक सह सत्संग का आयोजन सद्गुरु कृपा से बिहार प्रांत समन्वयक सह दक्षिण पूर्व बिहार महामंत्री श्री भूपेंद्र राय की अध्यक्षता में संपन्न किया गया|

आश्रम के विकास व विहंगम योग के प्रचार प्रसार पर विचार विमर्श में कहा सभी गुरू भाई बहनों को मील जुलकर एक साथ गुरू सेवा कार्य में लगना पड़ेगा तभी संत समाज व आश्रम का विकास होगा जिसके फलस्वरूप सद्गुरु देव भगवान की कृपा भी हम सबको प्राप्त होता रहेगा। आगे उन्होंने कहा कि सबको प्रेम शांति से रहना चाहिए। स्ववेंद के दोहे को प्रस्तुत करते हुए कहा कि सद्गुरु सदाफल देव महाराज जी ने हम सभी के लिए कितना बड़ा संदेश दिया है |

अंतर छोटी प्रेम की, पीवत संत अघाही। सुख शांति अविचल मिले , जन्म मरण दुःख जाहि ।।

शब्दों के साथ सबो के लिए मंगल कामना करते हुए अपनी वाणी को विश्रामित किया गया| कार्यक्रम में पटना पश्चिमी प्रमंडल मंत्री उमेश कुमार, भोजपुर जिला सचिव विजय पाण्डेय, मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार, बक्सर जिला संरक्षक तारकेश्वर पांडेय, जे पी राय, योगेन्द्र सिंह, संतोष कुमार सिंह, आश्रम प्रभारी राजेंद्र प्रसाद दूबे, आशुतोष सिंह, राजाराम यादव, छाया सिंह, विंदु देवी, उषा देवी, आशुतोष राय, आरती सिंह, किरण देवी के अलावे दर्जनों लोगों ने भाग लिया।